झारखंडPosted at: जून 09, 2024 उपायुक्त ने गांडेय बिडिओ व सिओ के साथ की बैठक योजनाओं में गती देने के लिए दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
भरत मंडल/न्यूज 11 भारत
गांडेय डेस्क:- गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा रविवार शाम लगभग 5 बजे गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचे. उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय में गांडेय बीडीओ निशात अंजुम और सीओ मनोज कुमार के साथ बैठक करके विभिन्न विभागों की समीक्षा किया . डीसी ने कहा कि चुनाव के बाद आचार संहिता खत्म हुई है. विकासात्मक योजनाओं का पर्यवेक्षण को लेकर रविवार को जिलेभर के प्रखंड व अंचल कार्यालय को खुला रखने का निर्देश दिया गया था. इसे लेकर सुबह से दूरभाष से मोनिटरिंग की जा रही थी. उपायुक्त ने कहा कि मनरेगा की कुछ योजनाएं जिसका प्रगति रिपोर्ट बेहतर नहीं है उनपर कार्य करने का निर्देश दिया गया है. अबुआ आवास में पहले किस्त और दूसरे किस्त का भुगतान किया जा रहा है. इसके लिए लाभुकों का जाति प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना है। इस संबंध में कार्य किया जा रहा है , साथ ही आचार संहिता के दौरान जो ग्राम सभा का आयोजन नहीं हो पाया था तो इसके ग्राम सभा का आयोजन की जा रही है। ग्राम सभा में हर घर जल नल योजना में गांवों का सर्टिफिकेशन किया जाना है उसकी भी कार्यवाही की जा रही है। अंचल कार्यालयों में भी चुनाव के व्यस्तता के कारण जो भी म्यूटेशन के मामले का निष्पादन नहीं हो पाया था उसके निष्पादन के लिए जिला स्तर पर बैठक कर निर्देश दिया गया है. लंबित कार्य में तेजी लाने के लिए रविवार को भी कार्यालय खोलकर कार्य करने का निर्देश दिया गया था. मौके बीपीआरओ रजनीश कुमार, बीपीओ मनोज मुर्मू, मनीषा टुडू सहित प्रखंड और अंचल के अन्य कर्मी उपस्थित थे.