झारखंडPosted at: सितम्बर 02, 2024 उत्पाद सिपाही बहाली में हो रही मौत पर DGP का बयान, दौड़ से पहले न करें दवाइयों का सेवन
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: नौकरी के सपने को संजो कर युवा उत्पाद सिपाही बहाली की दौड़ में शामिल हो रहे हैं. पर इस बहाली की दौड़ में दर्दनाक मौत का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. उत्पाद सिपानी बलाली की दौड़ में अब तक 12 अभ्यर्थियों की मौत हो चुकी है. मामले में यूडी केस दर्ज किया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस पूरे मामले में सरकार के स्तर से भी जानकारी ली गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा भी डीजीपी अनुराग गुप्ता से जानकारी मांगी गई है और मामले में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को कहा है.
मामले में जानकारी देते हुए झारखंड डीजीपी ने कहा कि मेडिकल टीम सहित दवा और पानी की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा की कई जगहों से ये भी सूचना आई है कि अभ्यर्थी परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए दवा का इस्तेमाल कर रहे हैं. जिसे लेकर उन्होंने सभी अभ्यर्थियों से अपील भी की और कहा कि किसी भी परिस्थिति में दावा का इस्तेमाल न करें.