न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: ढाबे के खाने के कई लोग शौक़ीन होते है. कई लोग तो बड़े-बड़े रेस्टोरेंट और होटल में खाने के बाजे ढाबे के खाने के शौक़ीन होते है. दोस्त हो या परिवार ढाबे खाने के शौक़ीन कई लोग होते है. कई लोग फ्री टाइम में अपने दोस्त और परिवार के साथ ढाबे में खाना खाने जाते है. यह तो आम बात है कि हर ढाबे में रोटियां मिलती है. रोटी बनाने का सबसे पहला तरीका आटा गूंथना होता है. ढाबे में तो आप लहाने का मजा लेते है, लेकिन एक ऐसे ढाबे के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, जहां एक व्यक्ति का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह व्यक्ति नाली के पानी से आटा गूंथ रहा है. जी हां आपने सही सुना. आइए आपको इस वीडियो की पूरी जानकारी देते है.
क्या है वीडियो में?
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि यह व्यक्तो एक ढाबे में बड़े से परात में आटा गूंथ रहा है. वह आटा में पानी मिलाकर उसे गूंथ रहा है. लेकिन वह पानी नाली का पानी है, जी हां आपने सही सुना वह व्यक्ति आटा गूंथने के लिए साफ पानी के बजाय नाली के पानी का इस्तेमाल कर रहा है. यह व्यक्ति जमीन में नाली के किनारे पड़े हुए गंदे पानी को अपने हाथों से उठाकर आटा में मिलाता है और उससे गूंथता है. जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है, उसका तो दिमाग ही घूम गया. उस व्यक्ति ने ढाबे के इस कर्मचारी सवाल किया कि यह तुम सही कर रहे हो या गलत कर रहे हो? उस व्यक्ति ने कहा कि यह गलत है.
कहां का है ये वीडियो?
वायरल हो रहा यह वीडियो कानपुर के NH-2 के भौंती में स्थित सागर ढाबा का है. इस हरकत के लिए सचेंडी थाना में तैनात दरोगा ने ढाबे के मालिक राम बहादुर सिंह उर्फ छुन्नू- मुन्नू और एक अज्ञात कर्मचारी के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है. इसके बाद इस मामले की जांच की जा रही है.