Monday, Nov 18 2024 | Time 00:00 Hrs(IST)
झारखंड


BJP प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम चित्र लगाकर धनंजय सोरेन एवं उनके समर्थक मांग रहे वोट, भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

धनंजय सोरेन का नामांकन रद्द हो: भाजपा
BJP प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम चित्र लगाकर धनंजय सोरेन एवं उनके समर्थक मांग रहे वोट, भाजपा ने चुनाव आयोग से की शिकायत

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव का नेतृत्व में चुनाव पहुंचा और मांग किया कि बोरियो विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी धनंजय सोरेन के खिलाफ कार्रवाई हो और उनका नामांकन रद्द किया जाए. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि बोरियो विधानसभा में 20 नवंबर 2024 को मतदान होना है और पूरे बोरियों विधानसभा क्षेत्र में एक पोस्टर और पंपलेट बांटा जा रहा है और दिवाल में साटा जा रहा है. जिसमें लोबिन हेंब्रम का चित्र लगा हुआ है और नाम लिखा हुआ है धनंजय सोरेन का. वहीं, चुनाव चिन्ह है तीर धनुष. 

 


 

इसका अर्थ यह हुआ कि लोबिन हेंब्रम चित्र में हाथ जोड़कर जनता से मांग कर रहे हैं कि धनंजय सोरेन को वोट दें. इस प्रकार का कार्य किसी भी प्रकार से स्वीकार्य नहीं है. यह  बहुत गंभीर विषय है. दूसरे का चित्र लगाकर वोट मांगना गंभीर अपराध है. इसमें भारतीय न्याय संहिता  के तहत भी अपराध है और आर पी एक्ट में प्रतिबंधित है. प्रतिनिधिमंडल ने साक्ष्य के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन दिया है. भाजपा के प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने बोरियो में भी इसकी शिकायत दर्ज कराई है. मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कड़े आदेश जारी कर दोषियों के खिलाफ प्राथमिकी  दर्ज करने का आदेश दिया है. प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी शामिल थे.

 


 

 
अधिक खबरें
JMM उम्मीदवार निज़ामुद्दीन अंसारी की करतूत, सवाल पूछने पर रांची से आए पत्रकार के साथ मारपीट और बदसलूकी
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 10:23 PM

झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार निज़ामुद्दीन अंसारी की अनैतिक करतूत सामने आई है. राजधनवार में सवाल पूछने पर निज़ामुद्दीन अंसारी ने सरेआम पत्रकार को गली गलौज करते हुए मारपीट की. इस घटना में पत्रकार रवि भास्कर का माइक भी क्षतिग्रस्त हो गया है. पूरा मामला गिरिडीह जिला के मनसाडीह का है.

चिराग पासवान का झारखंड दौरा, रोड शो एवं जनसभा कर NDA के पक्ष में वोट करने की करेंगे अपील
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 9:50 PM

लोजपा (रामविलास) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान आज रात 10:00 बजे विशेष विमान से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची पहुंचेंगे. रांची में रात्रि विश्राम के पश्चात् 18 नवंबर को जामताड़ा, झरिया, धनबाद एवं बेरमो विधानसभा में रोड शो एवं जनसभा को संबोधित करेंगे और एनडीए के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे.

आशा लकड़ा ने पद्मश्री मुकुंद नायक से की मुलाकात, स्वास्थ्य को लेकर ली जानकारी
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 8:58 PM

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की सदस्य और भाजपा की राष्ट्रीय सचिव आशा लकड़ा ने रविवार को पद्मश्री मुकुंद नायक से दिल्ली स्थित झारखंड भवन में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मुकुंद नायक का कुशल क्षेम जाना.

डिस्पैच के दिन अनुपस्थित 30 मतदान कर्मियों पर होगी कार्रवाई, 06 मतदानकर्मी के खिलाफ होगा FIR
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 8:19 PM

विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण में डिस्पैच के दिन मतदान कर्मियों की अनुपस्थिति को ज़िला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है. बिना पूर्व अनुमति अनुपस्थित रहनेवाले मतदान कर्मियों के खिलाफ FIR किया जाएगा. साथ ही मतदान कर्मियों को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू करने हेतु उनके संबंधित संस्थान को ज़िला प्रशासन द्वारा आदेश भी जारी किया जा रहा है.

बरहेट के भाजपा प्रत्याशी को जान का खतरा, चुनाव आयोग पहुंची BJP
नवम्बर 17, 2024 | 17 Nov 2024 | 7:01 PM

भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व में चुनाव आयोग पहुंची और मांग किया कि बरहेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गमालियम हेंब्रम को भरपूर सुरक्षा दिया जाए. सुधीर श्रीवास्तव ने बताया कि झामुमो के कार्यकर्ता गमालियम हेंब्रम को एवं उनके परिवार को डरा धमका रहे हैं. इस सीट से जहां मुख्यमंत्री खुद चुनाव लड़ रहे हैं, वहां पता ही नहीं चल रहा है कि झामुमो का कार्यकर्ता कौन है और प्रशासन कौन है. प्रशासन और झामुमो कार्यकर्ता मिलकर एक बड़ा षड्यंत्र कर कर सकते हैं जिसमें हेंब्रम का या उनके परिजनों का जान भी जा सकता है.