झारखंडPosted at: दिसम्बर 21, 2024 रांची सिवल कोर्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे DIG अनूप बिरथरे, दिए कई दिशा-निर्देश
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शनिवार को डीआईजी अनूप बिरथरे रांची सिवल कोर्ट का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. DIG अनूप बिरथरे ने कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का मुआयना किया. इस दौरान उन्होंने कोर्ट रूम से लेकर सिविल कोर्ट के बाहरी सरंचना का भी जायजा लिया.
साथ ही सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों से भी उनको उपलब्ध उपकरण की जांच की गई. इस दौरान डीआईजी ने कई खामियों को पकड़ा और उसे तत्काल दूर करने का निर्देश दिया. बता दें कि, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राज्य के सभी जिलों में कोर्ट परिसर और जजों के आवासीय परिसर की सुरक्षा की समीक्षा की थी.