न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग की बजट पर परिचर्चा खत्म हुई. बजट पर परिचर्चा के बाद मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने बयान देते हुए कहा कि 24 फरवरी से बजट सत्र शुरू होने वाला है. कृषि, पशुपालन और सहकारिता को लेकर जैसा बजट होना चाहिए इसको लेकर चर्चा हुई है. विभाग के पदाधिकारी किसानों को सभी फायदा नहीं पहुंचा पा रहे है. उन्होंने कहा कि विभाग ने पाया है कि VLW के साथ समन्वय स्थापित नहीं हो पाया है. जिसके कारण आज वह सब चीज कर रहे है, जो गांव से संबंधित है, जो योजनाओं से संबंधित है.
मगर कृषि और पशुपालन से संबंधित नहीं है. तो इसीलिए फील्ड फंग्शनली जो हमारे VLW स्टाफ है. उनको दुरुस्त करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि हम लोग प्रयास कर रहे है कि सभी VLW स्टाफ अकाउंटेबल हो. केवल कृषि पशुपालन और सहकारिता विभाग के लिए. उन्होंने कहा कि, जिन योजनाओं पर अच्छा काम हुआ है, अच्छी योजनाओं में हम और बजट बढ़ाने की तैयारी कर रहे है. जो योजना में काम नहीं हो रहा है, उसे ड्रॉप किया जाए. कई ऐसे किसान है जिन बीज नहीं मिल पाया है. हमारा टारगेट है कि खरीफ फसल तक बीज पहुंचना है.