न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: गुरुजी के आवास में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाया गया. गुरुजी शिबू सोरेन अब 81 वर्ष के हो गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में गुरुजी ने केक काटा. इस मौके पर विधायक बसंत सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन, सीएम के दोनों बेटे, मंत्री इरफान अंसारी, मंत्री हाफिजूल हसन अंसारी, कांग्रेस केदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, जेएमएम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, विनोद पांडेय, मिथलेश ठाकुर, सांसद महुआ माजी समेत बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद रहे.
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज का दिन राज्य के लिए महत्वपूर्व है. सभी लोग गुरुजी का जन्मदिन मना रहे हैं. आज वो 82 वर्ष के पड़ाव पर उनके कदम पड़े है. गुरुजी किसी परिचय के मोहताज नहीं है,उनके जन्मदिवस पर उनके आवास समेत सभी जिलों में उत्साह दिखाई दे रहा है. हर्ष के दिन के रूप में मनाया जा रहा है, हम सभी दिशोम गुरु जी की लंबी उम्र की कामना करते है. गुरुजी को भारत रत्न मिले के सवाल पर सीएम हेमंत सोरेन के कहा कि गुरुजी का नाम काफी है. आदिवासी गरीब पिछड़ों के लिए यही रत्न है. हमारा नीति निर्धारक क्या मानते है. हम जानते है इसको कैसे सम्मान देना है. गुरुजी के प्रतिराज्यवासी काफी सम्मान रखते है.