अमर पाठक/न्यूज11 भारत
देवघर/डेस्क: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में निर्वाचन से जुड़े कार्यों के सफल संचालन को लेकर सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया. बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों के अलावा कोषांगों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर सभी कोषांगों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करे, ताकि सभी कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अंदर पूर्ण हो. आगे उपायुक्त ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को अवगत कराया.
इसके अलावा समीक्षा बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कोषांग से संबंधित बुक को साथ रखे एवं उसे पूरी तरह पढ़ लें. इससे सभी को चुनाव कार्य को संपादित करने में काफी सहूलियत होगी. आगे उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अधिकारियों व कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार करा लें, ताकि आवश्यकतानुसार समय सभी प्रशिक्षण दिया जा सके। आगे उपायुक्त ने कार्मिक कोषांग, परिवहन कोषांग, पी0डब्लू0डी0 कोषांग, ई० वी० एम० कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग के अलावा वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया. आगे उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देशित किया कि चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्यों हेतु वाहनों की उपलब्धता का आकलन करते हुए वाहन उपलब्ध कराया जा सके. साथ ही उपायुक्त ने सभी कोषांगों द्वारा निर्वाचन से जुड़े कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया. साथ ही उपायुक्त ने निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले सभी कार्यों को अच्छी तरह से समझते हुए निष्पादित करें किसी प्रकार की दुविधा को त्वरित अपने वरीय अधिकारियों व इसीआई के मैन्युअल के माध्यम से दूर करने का प्रयास करें. आगे उपायुक्त ने जिले में देवघर, मधुपुर व सारठ विधानसभा अन्तर्गत शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने में अलग-अलग विभागों से किये जाने वाले कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांगों के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया.