न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कुडू से रांची जाने वाले नेशनल हाईवे में अत्यधिक बारिश होने के कारण रातू पहुंचने के पहले वाला डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है. वाहनों का प्रवेश व परिचालन पर रोक लगा दिया गया है. बता दें कि रांची डाल्टनगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में अत्यधिक बारिश होने के कारण मुर्गी के समीप डायवर्सन क्षतिग्रस्त हो गया है. वाहनों का प्रवेश में रोक लगा दिया गया है. छोटे वाहन किसी तरह खतरा मोल लेकर पर कर रहे हैं. अब उसे भी रोक दिया गया है. रांची से लोहरदगा डाल्टनगंज मार्ग पर जाने वाले सभी गाड़ियों का संपर्क टूट गया है और जाम की स्थिति बनी हुई है. वैकल्पिक मार्ग पर भी जाम लग गया है. इसके वजह से राहगीरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
वैकल्पिक मार्ग
1. ब्राम्बे चौक से दाहिना मुड़कर पाली रोड पकडते हुए हाजी चौक रिंग रोड पर.
2. ब्राम्बे चौक से बायें मुड़कर यूनिवर्सिटी रोड होते हुए ठाकुरगांव रातू रोड होते हुए काठीताड चौक पर निकलें.