राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
तमाड़/डेस्क: दिव्य ज्योति कलश रथ यात्रा पूरे भारत में भ्रमण करते हुए रविवार को झारखंड के रांची जिला के तमाड़ पहुंचा. माताओं, बहनो व भैया ने गाजा बाजा के साथ रथ का पूजन स्वागत किया. रथ का तमाड़ में भ्रमण कराया गया. जगह जगह रथ का पूजन गांव के माता बहनों ने किया. मोदीडीह दुर्गा मंदिर, खंडित टोला, बजरंग बली मंदिर, श्यामचन्द मंदिर, माझी टोला से होकर तमाड़ स्तिथ गायत्री शक्ति पीठ पहुंचा. शक्ति पीठ में प्रसाद वितरण के पश्चात राधा रानी मंदिर में दीप यज्ञ कराया गया. इसी कर्म में सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य गण और माताओं ने रथ का स्वागत कर पूजन किया और रथ को संचालन कर रहे शांति कुंज हरिद्वार से आए पुरोहितों ने गायत्री मंत्र के बारे विस्तार पूर्वक बताया. तमाड़ में रथ यात्रा को सफल करने में सुखराम सिंह मुंडा, रघुनाथ साहू, परिमल अधिकारी, सुमन देवी, पुष्पा देवी, रीता देवी, अन्नपूर्णा देवी, नंदा नायक, अनिमा मल्लिक का सराहनीय योगदान रहा.