न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: आज के डिजिटल युग में गूगल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका हैं. हम सभी इंटरनेट पर कुछ न कुछ सर्च करते रहते है लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ सर्च ऐसे हो सकते है, जो सीधे आपको कानूनी मुसीबत में डाल सकते हैं? जी हां, गूगल पर की गई कुछ गलत सर्चिंग न केवल आपको परेशान कर सकती है बल्कि आपको जेल तक पहुंचा सकती हैं. तो आइए जानते है कौन सी ऐसी सर्चेज है, जिनसे बचना चाहिए.
बम बनाने या आतंकी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी
गूगल पर अगर आपने बम बनाने के तरीके, आतंकवादी संगठनों या किसी संदिग्ध गतिविधि के बारे में सर्च किया तो यह गंभीर अपराध माना जा सकता हैं. सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की गतिविधियों को ट्रैक करती है और ऐसा करने से आप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं. परिणामस्वरुप आपको देशद्रोह के आरोप में सजा मिल सकती हैं.
चाइल्ड पोर्नोग्राफी और अवैध कंटेंट
चाइल्ड पोर्नोग्राफी या आपत्तिजनक सामग्री को सर्च करना केवल एक अपराध नहीं है बल्कि यह मानवता और समाज के लिए एक गंभीर खतरा हैं. भारत और दुनियाभर में इस पर कड़ी सजा दी जाती हैं. अगर आप ऐसी सामग्री डाउनलोड या शेयर करते है तो आप पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें जेल की सजा भी हो सकती हैं.
हैकिंग और साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी
"कैसे फेसबुक अकाउंट हैक करें?" या "वाई-फाई पासवर्ड चुराने का तरीका' जैसी सर्चिंग साइबर क्राइम की श्रेणी में आती हैं. साइबर अपराधों के मामलों में पुलिस सख्ती से कार्रवाई करती है और इस तरह की सर्च करने से आप सीधे अपराधी बन सकते हैं. अगर आप पकड़ें गए तो जेल की हवा भी खानी पड़ सकती हैं.
ड्रग्स और अवैध हथियारों की खरीदारी
अगर आप गूगल पर ड्रग्स, अवैध हथियारों या किसी भी प्रतिबंधित सामान की खरीदारी से संबंधित जानकारी खोजते है तो यह कानून का उल्लंघन हैं. नारकोटिस विभाग और पुलिस इस तरह की सर्चिंग पर कड़ी नजर रखते है और पकड़े जाने पर आपको जेल हो सकती हैं.
किसी व्यक्ति की निजी जानकारी सर्च करना
किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर, घर का पता या बैंक डिटेल्स निकालने की कोशिश करना पूरी तरह से गैरकानूनी हैं. किसी भी प्राइवेसी का उल्लंघन करना आईटी एक्ट 2000 के तहत अपराध माना जाता है और इस अपराध के लिए आपको सजा भी हो सकती हैं.
गूगल का इस्तेमाल सोच-समझकर करें
गूगल ने हमारी जिंदगी को आसान बनाया है लेकिन इसे गलत तरीके से इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता हैं. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि इंटरनेट पर सर्च करते वक्त कानूनी दायरे का पालन करें और किसी भी तरह के अपराध से बचें.