Wednesday, Aug 6 2025 | Time 02:00 Hrs(IST)
टेक वर्ल्ड


भूलकर भी न करें Google पर ये चीजें सर्च! वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा

भूलकर भी न करें Google पर ये चीजें सर्च! वरना खानी पड़ सकती है जेल की हवा

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: आज के डिजिटल युग में गूगल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका हैं. हम सभी इंटरनेट पर कुछ न कुछ सर्च करते रहते है लेकिन क्या आप जानते है कि कुछ सर्च ऐसे हो सकते है, जो सीधे आपको कानूनी मुसीबत में डाल सकते हैं? जी हां, गूगल पर की गई कुछ गलत सर्चिंग न केवल आपको परेशान कर सकती है बल्कि आपको जेल तक पहुंचा सकती हैं. तो आइए जानते है कौन सी ऐसी सर्चेज है, जिनसे बचना चाहिए.

 

बम बनाने या आतंकी गतिविधियों से जुड़ी जानकारी

गूगल पर अगर आपने बम बनाने के तरीके, आतंकवादी संगठनों या किसी संदिग्ध गतिविधि के बारे में सर्च किया तो यह गंभीर अपराध माना जा सकता हैं. सुरक्षा एजेंसियां इस तरह की गतिविधियों को ट्रैक करती है और ऐसा करने से आप राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं. परिणामस्वरुप आपको देशद्रोह के आरोप में सजा मिल सकती हैं.

 

चाइल्ड पोर्नोग्राफी और अवैध कंटेंट

चाइल्ड पोर्नोग्राफी या आपत्तिजनक सामग्री को सर्च करना केवल एक अपराध नहीं है बल्कि यह मानवता और समाज के लिए एक गंभीर खतरा हैं. भारत और दुनियाभर में इस पर कड़ी सजा दी जाती हैं. अगर आप ऐसी सामग्री डाउनलोड या शेयर करते है तो आप पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, जिसमें जेल की सजा भी हो सकती हैं.

 

हैकिंग और साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारी

"कैसे फेसबुक अकाउंट हैक करें?" या "वाई-फाई पासवर्ड चुराने का तरीका' जैसी सर्चिंग साइबर क्राइम की श्रेणी में आती हैं. साइबर अपराधों के मामलों में पुलिस सख्ती से कार्रवाई करती है और इस तरह की सर्च करने से आप सीधे अपराधी बन सकते हैं. अगर आप पकड़ें गए तो जेल की हवा भी खानी पड़ सकती हैं.

 

ड्रग्स और अवैध हथियारों की खरीदारी

अगर आप गूगल पर ड्रग्स, अवैध हथियारों या किसी भी प्रतिबंधित सामान की खरीदारी से संबंधित जानकारी खोजते है तो यह कानून का उल्लंघन हैं. नारकोटिस विभाग और पुलिस इस तरह की सर्चिंग पर कड़ी नजर रखते है और पकड़े जाने पर आपको जेल हो सकती हैं.

 

किसी व्यक्ति की निजी जानकारी सर्च करना

किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर, घर का पता या बैंक डिटेल्स निकालने की कोशिश करना पूरी तरह से गैरकानूनी हैं. किसी भी प्राइवेसी का उल्लंघन करना आईटी एक्ट 2000 के तहत अपराध माना जाता है और इस अपराध के लिए आपको सजा भी हो सकती हैं.

 

गूगल का इस्तेमाल सोच-समझकर करें

गूगल ने हमारी जिंदगी को आसान बनाया है लेकिन इसे गलत तरीके से इस्तेमाल करना भारी पड़ सकता हैं. इसलिए हमेशा ध्यान रखें कि इंटरनेट पर सर्च करते वक्त कानूनी दायरे का पालन करें और किसी भी तरह के अपराध से बचें.

 


 

अधिक खबरें
गूगल फोटोज में धमाका! Magic Editor से Video Story तक जुड़े ये जबरदस्त फीचर्स
जुलाई 28, 2025 | 28 Jul 2025 | 12:39 PM

गूगल फोटोज अब सिर्फ एक फोटो स्टोरेज नहीं रहा, कंपनी ने इसमें कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस टूल्स जोड़े हैं. यह आपकी पुरानी यादों को एक नया अंदाज में पेश करेंगे. अब आप सिर्फ फोटो देखकर ही नहीं, बल्कि उन्हें वीडियो की तरह भी बना सकेंगे.

X का नया फीचर खोलेगा हर पोस्ट का राज! अब चलेगी या नहीं, सब चलेगा पता
जुलाई 27, 2025 | 27 Jul 2025 | 2:18 PM

X के community Notes नाम के फीचर के जरिए कुछ पेड यूजर्स को अब अपने अकाउंट की ज्यादा जानकारी मिल सकेगी. अगर कोई पोस्ट शुरू से ही ज्यादा लाइक्स बटोर रही हैं तो आपको उस पर एक Callout नोटिफिकेशन दिखेगा

टेलीकॉम सेक्टर में बंपर भर्ती का ऐलान: हर साल होगा 1 लाख करोड़ का निवेश, 2030 तक 10 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार
जुलाई 25, 2025 | 25 Jul 2025 | 2:17 PM

भारत सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर को नई उड़ान देने के लिए नेशनल टेलीकॉम पॉलिसी 2025 (NTP-25) का ड्राफ्ट जारी कर दिया है.

भारत में टेस्ला का पहला शोरूम: अब भारत की सड़कों पर दौड़ेगी टेस्ला! हाईटेक Model Y की हुई लॉन्चिंग
जुलाई 17, 2025 | 17 Jul 2025 | 7:51 AM

टेस्ला मशहूर इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी ने भारत में औपचारिक रूप से एंट्री कर ली है. मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स स्थित मेकर मैक्सिटी मॉल में टेस्ला का पहला शोरूम मंगलवार (15 जुलाई) को खोला गया. इस शोरूम का उद्घाटन मुख्यमंत्र देवेंद्र फडणवीस ने किया, जिन्होंने इस अवसर पर टेस्ला का भारत में स्वागत करते हुए कहा कि ‘टेस्ला, वेलकम टू इंडिया’.

Shubhanshu Returns to Earth: अंतरिक्ष स्पेस स्टेशन से वापस धरती लौटे शुभांशु शुक्ला, कैलिफोर्निया तट के पास की सुरक्षित लैंडिंग
जुलाई 15, 2025 | 15 Jul 2025 | 3:31 AM

18 दिन की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) यात्रा के बाद वह ऐतिहासिक पल आ गया जब अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट आए. शुभांशु शुक्ला क्सिओम मिशन 4 (Ax-4) का हिस्सा थे जो स्पेसएक्स के ग्रेस (Grace) यान से लौटे और कैलिफोर्निया तट के पास प्रशांत महासागर में सुरक्षित लैंडिंग की.