किसी भी वर्ग के विद्यार्थी एआईसीटीई से स्कॉलरशिप लेकर अपने सपनों को कर सकते हैं, साका
कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग या बी.टेक करने की प्रबल इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों का सपना पूरा हो इसको लेकर ऑल इंडिया काउंसलिंग फॉर टेक्निकल एजुकेशन (एआईसीटीई) द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान किया जाता हैं. इस स्कॉलरशिप का लाभ झारखंड के स्थानीय युवक-युवतियों को भी मिलता हैं. अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए तीन तरह का कैटेगरी बनाया गया है. इनमें एक बालिकाओं के लिए, दूसरा ऐसे विद्यार्थियों के लिए जिनके मां या पिता या दोनों की मौत हो चुकी है तथा तीसरा वैसे विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करता है, जो विकलांग कैटेगरी में आते हैं.
प्रगति स्कॉलरशिप-
एआईसीटीई द्वारा सभी वर्ग की छात्राओं के लिए 50,000 तक का स्कॉलरशिप प्रगति के माध्यम से प्रदान किया जाता हैं. शर्त यह है कि आप झारखंड के निवासी हो. देश के किसी भी कोने में डिप्लोमा या बी.टेक में एडमिशन लिया है, तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं.
स्वनाथ स्कॉलरशिप-
यह स्कॉलरशिप वैसे विद्यार्थियों को प्रदान किया जाता है, जो अनाथ है, जिन विद्यार्थियों की मां या पिता या दोनों का निधन हो चुका है. वैसे विद्यार्थियों की पढ़ाई ना रुके, इसके लिए अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद 50,000 हर वर्ष स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं.
सक्षम स्कॉलरशिप-
वैसे विद्यार्थियों के लिए जो विकलांग की श्रेणी में आते हैं. उन विद्यार्थियों को सक्षम स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रति वर्ष 50,000 रुपए सहयोग राशि प्रदान की जाती हैं.
अक्टूबर-नवंबर में एआईसीटीई के साईट पर जाकर कर सकते है आवेदन-
डिपार्टमेंट ऑफ़ हायर एंड टेक्निकल एजुकेशन, योजना भवन नेपाल हाउस डरंडा, रांची के सहायक निदेशक ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि एआईसीटीई द्वारा स्कॉलरशिप प्रदान कर बच्चों को उच्च व तकनीकी शिक्षा में सहयोग प्रदान किया जाता हैं. बहुत से विद्यार्थी आर्थिक अस्थिरता के कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ने को बाध्य हो जाते हैं. ऐसे विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने में यह योजना बेहतर सहयोग प्रदान करता हैं. इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों को अक्टूबर-नवंबर के समय ऑल इंडिया काउंसलिंग फॉर टेक्निकल एजुकेशन के साईट पर जाकर आवेदन करना होता हैं.
झारखंड में एआईसीटीई के स्कॉलरशिप योजना के बेहतरीन क्रियान्वयन के लिए ब्रजेंद्र कुमार को प्रशस्ति पत्र-
ऑल इंडिया काउंसलिंग फॉर टेक्निकल एजुकेशन द्वारा वर्ष 2023-24 में झारखंड में एआईसीटीई की स्कॉलरशिप योजना को बेहतर ढंग से क्रियान्वयन को लेकर सहायक निदेशक ब्रजेंद्र कुमार को परिषद द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. ब्रजेंद्र कुमार ने कहा कि झारखंड के विद्यार्थियों को इस योजना का अधिकाधिक लाभ मिले, इसके लिए प्रयास जारी हैं.