न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर होने वाला है और आप उसे रिन्यू करवाने का सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत काम की है. अक्सर लोग ड्राइविंग लाइसेंस की वैलिडिटी खत्म होने के बाद भी उसे रिन्यू नहीं कराते, जो कि बाद में परेशानी का कारण बन सकता है. लंबे समय तक रिन्यू न करने पर आपका लाइसेंस रद्द हो सकता है, जिससे आपको मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. इस लेख में हम आपको लाइसेंस रिन्यू करवाने का पूरा तरीका, फीस और जरूरी दस्तावेजों के बारे में बताएंगे.
30 दिन का समय मिलता है रिन्यू के लिए
भारत में कोई भी ड्राइविंग लाइसेंस एक निश्चित अवधि के लिए जारी किया जाता है. इसके एक्सपायर होने के बाद आपको रिन्यू करने के लिए 30 दिन का समय दिया जाता है. इस 30 दिन के अंदर रिन्यू करवाना जरूरी है. अगर आप 30 दिन के बाद रिन्यू के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको जुर्माना भरना होगा. निर्धारित समय में रिन्यू कराने की फीस 400 रुपये है, लेकिन अगर आप एक महीने बाद आवेदन करते हैं, तो यह फीस बढ़कर 1500 रुपये तक हो सकती है.
ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत, भारत में ड्राइविंग लाइसेंस 40 साल के लिए वैध होता है. इसके बाद आपको लाइसेंस रिन्यू करने के लिए आवेदन करना होता है. 40 साल की उम्र के बाद ड्राइविंग लाइसेंस को 10 साल के लिए वैध किया जाता है, और इसके बाद इसे हर 5 साल में रिन्यू करना होता है. यदि आप लाइसेंस की एक्सपायरी डेट के एक साल के भीतर रिन्यू के लिए आवेदन नहीं करते, तो आपका लाइसेंस रद्द माना जाएगा. फिर आपको नया ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए पूरा प्रोसेस दोबारा करना पड़ेगा.
कैसे करें लाइसेंस रिन्यू
अगर आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू करवाना चाहते हैं, तो निम्नलिखित कदम उठाएं:
1. सबसे पहले परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. "अप्लाई ऑनलाइन" का विकल्प चुनें.
3. "ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित सेवाएं" पर क्लिक करें.
4. अपना संबंधित राज्य चुनें।
5. एक नया पेज खुलने पर "ड्राइविंग लाइसेंस पर सेवाएं" पर क्लिक करें.
6. आवेदन फॉर्म भरें और 'नेक्स्ट' पर क्लिक करें.
7. जन्म तिथि, लाइसेंस नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.
8. "रिन्यूअल" का विकल्प चुनें.
9. अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें.
10. अंत में, ऑनलाइन भुगतान करें.
इन आसान स्टेप्स के जरिए आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस आसानी से रिन्यू करवा सकते हैं.