घर जाकर देती हूं.. पत्नी के इतना कहते ही पति ने शुरु कर दी पिटाई
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- यूपी के जौनपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है जहां पति के शराब पीने के लिए पैसे नहीं दे रही थी उनकी पत्नी, सनकी पति ने फिर अपनी पत्नी को अर्धनग्न करके पीट-पीट कर मार डाला. सूचना मिलने के बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया फिर वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मंजू ने कहा घर जाकर देती हूं
पुलिस ने छानबीन कर बताया कि बच्चन गौतम नाम का शख्स शराब का बड़ा आदि है औऱ घर पर हमेशा से मारपीट शराब के चक्कर में करता है. बुधवार को उनकी पत्नी किसी दूसरे गांव धान की कटाई के लिए गई थी, करीब साढ़े 10 में उसका पति वहां पहुंचता है और अपने पत्नी से दारू पीने के लिए पैसा मांगने लगता है, मंजू ने कहा कि अभी पैसा नहीं है घर पर जाकर देंगे. उसके बाद से पति ने पत्नी की पिटाई शुरु कर दी, इंट से पिटाई करने के बाद उसे गेहूं के जड़ में घसीट घसीट कर पिटाई शुरु कर दी. जिसके बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गई. पुलिस ने फिलहाल पति को गिरफ्तार कर लिया है. महिला की एक 7 वर्षीय बेटी औऱ 5 वर्ष का बेटा भी है. हैरान करने वाली बात ये है कि जब पति पत्नी की पिटाई कर रहा था तो उसको बचाने वाला भी कोई नहीं था. पुलिस ने वहां पहुंच कर पिटाई में इस्तेमाल इंट व लोटा को अपने कब्जे में ले लिया है.