न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बालालौंग इलाके में चल रहे अवैध डीजल और पेट्रोल गोदाम का भंडाफोड़ हुआ है. रांची डीसी को मिले गुप्त सूचना के आधार पर DSO ने कारवाई करते भारी मात्रा में डीजल और पेट्रोल जप्त किया. रांची के रिंग रोड इलाकों में हल के दिनों में डीजल और पेट्रोल चोरी करने वाले गैंग सक्रिय है. इस वजह से रांची डीसी मंजू नाथ भजन्त्री को मिले गुप्त सूचना के आधार पर रांची DSO प्रदीप भगत के नेतृत्व में छापेमारी करवाई गई, जिसमें भारी मात्रा में पेट्रोल और डीजल के साथ स्प्रिट जप्त किया गया.
इस छापेमारी के दौरान अवैध रूप से रखे लगभग 4 हजार लीटर पेट्रोल और 260 लीटर डीजल और स्प्रिट जप्त किया गया है. बताया जा रहा है कि विधानसभा थाना क्षेत्र के बालालौंग इलाके में पिछले कई महीनों से अवैध तरीके इस इसी गोदाम से डीजल और पेट्रोल का कारोबार चल रहा था, लेकिन लोकल थाना के तरफ से कारवाई नहीं होने के बाद मामले की जानकारी डीसी रांची को दी गई और छापेमारी के दौरान तीन लोग पकड़े गए है. जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है और इस गिरोह के बारे में जानकारी ली जा रही है.