न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बुड़मू प्रखंड के उमेडंडा पंचायत अंतर्गत बड़कामूरू निवासी जैबीर साहू का घर गिरा और उसके नीचे खस्सी दबकर मर गया. वहीं पड़ोसी करण साहू पिता रामनंदन साहू, ललन साहू पिता स्व. तिरतू साहू, मीरा देवी पति माधव साहू, ननकू साहू पश्चिम टोला का घर गिरा, पारपोखर निवासी दुखू मोची के घर में दरारें हो गयी. इंदुआटांड़ निवासी सुरेश महतो का घर गिरा हैं. सभी भुक्तभोगियों के घटना का पंचायत समिति सदस्य उमेडंडा प्रमिला देवी, समाजसेवी सनोज यादव,वार्ड सदस्य काजल कुमारी घटना का लिया. जायजा और मुरूपीरी सुरजाही गांव निवासी सनोज यादव पिता चरकू यादव का घर गिर गया.
जानकारी के अनुसार कच्चे मकान में रहने वाले ग्रामीणों के लिए लगातार आ रही बारिश से घर ध्वस्त हो रहा हैं. मौसम विभाग के अनुसार यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले दो दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली हैं. तेज हवा के साथ लगातार बारिश होते रहने की संभावना जताई जा रही है और विभाग योलो एलर्ट जारी करते हुए ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी हैं.