Friday, Mar 14 2025 | Time 01:46 Hrs(IST)
झारखंड » जमशेदपुर


धानघोरी प्राथमिक विद्यालय में कमरों की कमी होने से एक कमरा में तीन कक्षाएं होती है संचालित

स्कुल में मिड डे मील की राशि पर अभी तक 44 हजार रूपया उधारी
धानघोरी प्राथमिक विद्यालय में कमरों की कमी होने से एक कमरा में तीन कक्षाएं होती है संचालित

गौरब पाल/न्यूज़11 भारत


बाहरागोड़ा /डेस्क:  बाहरागोड़ा अंतर्गत मानुषमुड़िया पंचायत के प्राथमिक विद्यालय धानघोरी में कमरा की कमी के कारण एक कमरा में तीन कक्षाएं चलानी पढ़ती हैं. इस स्कूल में कुल 111 बच्चे हैं.दो कमरों में कक्षा 1 से लेकर 5 तक के बच्चों को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है. जगह कम होने के कारण एक-एक कमरे में 3-3 कक्षा के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाई कराने को शिक्षक विवश हैं. स्कूल के प्रधान शिक्षक शुभंकर गिरी ने बताया कि जगह कम रहने के कारण बच्चों को बैठने में भारी परेशानी होती है, एक-एक बेंच पर 5 से 6 बच्चे बैठते हैं. जिस कारण बच्चों को लिखने-पढ़ने में भी काफी दिक्कत होती है. स्कूल में छात्रों को बैठाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं रहने के कारण शिक्षक भी परेशान रहते हैं. छोटे बच्चों को तो किसी प्रकार एक कमरे में एडजस्ट कर पढ़ाया जा सकता है. लेकिन ऊंचे क्लास के अलग-अलग वर्ग के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाने में काफी कठिनाई होती है. कहा कि इस संबंध में उन्होंने विभाग से पत्राचार किया है और स्कूल में अतिरिक्त कमरों के निर्माण की मांग की है. इसके अलावा स्कूल में चारदीवारी नहीं होने के कारण स्कूल में बागवानी नहीं हो रही है. स्कूल में छुट्टी के दिन गाय बकरी घुसकर पेड़ पौधा को का जा रहे हैं तथा स्कूल परिसर का गंदा कर रहे हैं. स्कूल में एक ही चापाकल है. उसमें मोटर बैठा देने से चापाकल बंद हो गया है. इस परिस्थिति में जब बिजली चल जाता है तब पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बिजली नहीं आने का कारण टंकी में भी पानी खत्म हो जाता हैं तब दूर से पानी लाकर भोजन बनाना पड़ता है.



मिड डे मील की राशि नहीं मिलने के कारण 44 हजार रूपया उधारी

दूसरी और स्कूल में मिड डे मील की राशि सरकार की ओर से नहीं मिलने के कारण अभी तक 44 हजार रूपया उधारी से काम चलानी पड़ रही है. इसके बावजूद भी नियमित रूप से स्कूल के बच्चों को पोषाहार समय पर मिलता है.



मुखिया राम मुर्मू ने कहा की सरकार एक तरफ तो राज्य में मॉडल स्कूल बनाकर सरकारी स्कूल के बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने का दावा कर रही है. लेकिन अभी भी कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां कमरों के अभाव में बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है. सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित ऐसे विद्यालयों पर भी सरकार ध्यान दें ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी बेहतर शिक्षा पा सके.

अधिक खबरें
अलचिकि लिपि के 100 वर्ष पूर्ण होने पर बहरागोड़ा में दस हजार पुस्तकें वितरित, विधायक समेत कई गणमान्य हुए शामिल
मार्च 13, 2025 | 13 Mar 2025 | 5:12 PM

अलचिकि लिपि आविष्कार के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में बहरागोड़ा में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान अलचिकि लिपि प्रारंभ शिक्षण और लाकचार सेरेन (संस्कृतिक लीकगीत) की दस हजार पुस्तकें लोगों के बीच निःशुल्क वितरित की गईं. इस आयोजन का उद्देश्य संथाली भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना था.

बहरागोड़ा में धूमधाम से मनाया गया बाहा बोंगा पर्व, विधायक समीर महंती और पूर्व विधायक लक्षण टुडू मांदल की थाप पर थिरके
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:33 PM

दिशुवा जाहेर गाड़ बहरागोड़ा में आदिवासी विकास समिति और बाहाबोंगा कमेटी की ओर से बाहा बोंग पर्व का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर आदिवासी संस्कृति और परंपरा की झलक देखने को मिली.

बहरागोड़ा में विद्युत चोरी पर बड़ी कार्रवाई: 8 लोगों पर मामला दर्ज, भारी जुर्माना
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 5:09 PM

विद्युत चोरी रोकने के लिए बहरागोड़ा में विद्युत सहायक अभियंता अमीर हमजा के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया. यह अभियान सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चला, जिसमें कई विद्युत अधिकारियों और कर्मियों ने भाग लिया.

जमशेदपुर: मानगो थाना क्षेत्र में एक घर में लगी आग, लाखों का सामान जलकर खाक
मार्च 12, 2025 | 12 Mar 2025 | 9:59 AM

जमशेदपुर से एक बड़ी खबर सामने आई हैं. मानगो थाना क्षेत्र में एक घर में आग लग गई, जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया हैं. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बता दे कि, पूजा के लिए जलाये दीये से चिंगारी भड़की, जिसके बाद आग ने विकराल रूप ले लिया.

बहरागोड़ा में सात दिवसीय भागवत पाठ का हुआ समापन
मार्च 11, 2025 | 11 Mar 2025 | 4:05 PM

सांड्रा पंचायत के जंझिया गांव में 7 दिवसीय भागबत कथा का मंगलवार दधि मोहोत्सव के साथ समापन हुआ. पिछले सात दिन पहले झाड़ग्राम बोईतालपड़ा से श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति लाकर स्थापित की गई है. और पूजा अर्चना के बाद के बाद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है.