न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: विकास कार्य के लिए आसनसोल और आद्रा रेलवे मंडलों में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया गया है. जिसकी वजह से आज, 5 जनवरी को कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. पावर ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है. वहीं, रैक नहीं होने के कारण ट्रेन को रद्द किया की गयी है.
पावर ब्लॉक के कारण 5 जनवरी को कई ट्रेनें प्रभावित
बता दें कि आज, 5 जनवरी को पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में निर्माण कार्य के लिए पावर ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 13319 (दुमका–रांची एक्सप्रेस) रद्द रहेगी.
5 जनवरी य़ानी आज ट्रेन संख्या 17006 (रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस) रक्सौल से अपने निर्धारित समय से 1 घंटा 20 मिनट की देरी से प्रस्थान करेगी.
वहीं, दक्षिण-पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में 6 जनवरी को पावर ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 18601 (टाटानगर–हटिया एक्सप्रेस) 6 जनवरी को अपने सामान्य मार्ग (चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला–मुरी) के बजाय परिवर्तित मार्ग (चांडिल–गुंडा विहार–मुरी) से चलेगी.
ट्रेन संख्या 18035/18036 (खड़गपुर–हटिया–खड़गपुर मेमू ट्रेन): आद्रा–हटिया–आद्रा के बीच रद्द रहेगी.