न्यूज़11भारत
सिमडेगा/डेस्क: विश्व हिंदू परिषद सिमडेगा जिला इकाई की आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव की अध्यक्षता में देवराहा बाबा आश्रम में रविवार को आयोजित की गई. बैठक में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद प्रांत मंत्री मिथलेश्वर मिश्र उपस्थित हुए. मौके पर उनका स्वागत जिला विशेष सम्पर्क प्रमुख संजय महतो द्वारा अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया गया. अपने सम्बोधन में उन्होंने विश्व हिंदू परिषद की 60 वर्ष का षष्टिपूर्ति स्थापना दिवस के सफल आयोजन को लेकर प्रशन्नता जाहिर की.
इस मौके पर उन्होंने कहा कि विहिप के केन्द्र के निर्देश अनुसार इस बार विहिप की दुर्गावाहिनी के द्वारा भव्य तरीके से दुर्गाष्टमी का त्योहार आयोजित की जायेगी. जिसमे इस बार कुछ विशेष रहेगा जिसमे उन्होंने कहा कि इस बार महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा के तसवीर के साथ साथ देश की महान विभूति महारानी अहिल्याबाई होलकर एव महारानी दुर्गावती की तस्वीर लगाकर कार्यक्रम करनी है. उन्होंने कहा कि देश के महान विभूतियां में शामिल महारानी अहिल्याबाई होलकर एवं दुर्गावती ने इस देश में जो कार्य किए हैं वह सराहनीय हैं .हमें उनके अदम्य साहस को याद करते हुए इस बार दुर्गा अष्टमी का आयोजन करना है तथा दुर्गा वाहिनी की ओर से पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने महर्षि वाल्मीकि जयंती धूमधाम के साथ मनाने को लेकर जानकारी दी.वही उन्होंने कहा कि गौ माता की रक्षा का संकल्प के साथ इस बार गोपाष्टमी का पर्व मानना है जिसमे सभी कार्यकर्ताओं को इस कार्यक्रम में शामिल होना है एव गौ माता का संवर्धन संरक्षण के लिए सतत प्रयास किये जायेंगे एव जैविक खाद एवं खेती को बढ़ावा देने के लिए चिंतन करने की आवश्यकता है. उन्होंने सभी लोगों का धर्म समाज के प्रति जागरूक रहने की बात कही.
जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने कहा उन्होंने कहा की आगामी कार्यक्रम में सभी लोगो की सहभागिता हो कार्यक्रम करने का उद्देश्य आपसी तालमेल एव संगठित रहने का मौका मिलता है.उन्होंने धर्म जागरण पर विशेष जोर देने की बात कही ताकि धर्मांतरण पर रोक लग सके .इसके लिए गाँव गाँव मन्दिरों का निर्माण हो जिससे हिन्दू समाज सत्संग एव समाज के लिए चिंतन करने के लिए जागरूक होंगे.सिमडेगा में हिन्दू समाज को जागरूक करने के लिए संगठित होने की आवश्यकता है ताकि सरना सनातन को मतभेद कर तोड़ने के प्रयास करने वाले विफल हो.
बैठक में मुख्य रूप से जिला मंत्री कृष्णा शर्मा,प्रान्त प्रचार प्रसार टोली सदस्य नारायण दास,लहरु सिंह,सहमंत्री सुबोध महतो,सत्संग प्रमुख प्रकाश दास,जिला उपाध्यक्ष किरण चौधरी,श्यामसुंदर मिश्रा,संजय महतो,बजरंग दल सयोजक आनंद जैसवाल ,मानस प्रसाद,अंकित केशरी,सहित जिला एवं प्रखंड तथा पंचायत समिति के सदस्य की उपस्थिति रही.