झारखंडPosted at: जनवरी 10, 2025 पूर्व CM रघुवर दास के स्वागत में हो रही आतिशबाजी के दौरान बाइक में लगी आग, लोगों के बीच मची अफरा-तफरी
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास ने शुक्रवार 10 जनवरी को भाजपा की सदस्यता ले ली है. उनकी भाजपा में वापसी को रांची भाजपा के प्रदेश कार्यालय में जश्न का माहौल था. ऐसे में वहां एक बड़ी दुर्घटना होते-होते बच गई. पूर्व सीएम रघुवर दास के के स्वागत में प्रदेश कार्यालय में आतिशबाजी हो रही थी. इस दौरान सड़क के किनारे कड़ी एक बाइक पर पटाखे की चंगारी पहुंच गई. इस कारण से बाइक धू-धू कर जलने लगी. ऐसे में वहां मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के जवानों ने भी बाइक में लगी आग को बुझाने की पूरी कोशिश की. अंत में पानी के जार के मदद से आग को बुझाया गया.