न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: रांची के बरियातु स्थित सेना के कब्जे वाली जमीन घोटाला मामले में ईडी छापेमारी लगातार जारी थी जो अब खत्म हो गई. बता दें, जमीन घोटाला से जुड़े मामले में रांची के कोकर स्थित अयोध्यापुरी में ईडी ने जमीन कारोबारी रमेश गोप के घर पर छापेमारी की. करीब 6 घंटे तक छापेमारी के बाद ईडी की टीम रमेश गोप से निकल कर चली गई. रमेश गोप बड़गाई अंचल के निलंबित उप राजस्व कर्मी भानू प्रताप प्रसाद के काफी करीबी बताते जाते है. ईडी को कई जमीनों के कब्जे में रमेश गोप के हाथ होने की जानकारी मिली थी जिसके बाद ईडी की टीम उनके ठिकानों पर छापेमारी के लिए पहुंची थी.
बता दें, जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के जिस मामले में 31 जनवरी 2024 को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है वह जमीन बड़गाई अंचल के अंतर्गत की है. पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी इसी बड़गाई अंचल की 8.55 एकड़ जमीन मामले में हुई है और इस वक्त वे ईडी के रिमांड पर है. ईडी की टीम हेमंत सोरेन को रिमांड पर लेकर मामले में पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- दुष्कर्म मामले में BJP विधायक Dhullu Mahto हुए बरी
जानकारी के लिए बता दें ईडी की टीम आज सुबह ही राजधानी रांची के कोकर स्थित अयोध्यापुरी इलाके में जमीन घोटाला से संबंधित मामले में छापेमारी के लिए पहुंची थी. यहां पर रमेश गोप के आवास पर ईडी की टीम ने छापेमारी की.
जमीन घोटाला मामले में ईडी की जांच लगातार बढ़ती जा रही है. अब कोकर स्थित रमेश गोप के घर भी ईडी की दबिश पड़ी है. वहां पर ईडी की दबिश पड़ी है. इसके अलावे अशोक नगर इलाके में भी पिंटू से जुड़े एक ठिकाने पर छापेमारी की सूचना मिली है.
जानकारी के अनुसार, रमेश गोप हरियाणा के रोहतक में रहते हैं. अंडमान निकोबार में ससुराल उनका है जहां उन्होनें रुपए इनवेस्ट किया है. बताया जाता है कि दिल्ली में भी रमेश गोप का घर है. YBN university के फांउडर Ramjee Yadav के साथ में जमीन का काम करते हैं.