न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची ईडी ने अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ के सिलसिले में झारखंड और पश्चिम बंगाल में पीएमएलए, 2002 के तहत 17 स्थानों पर तलाशी ले रहा है. अब तक फर्जी आधार, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले खाली प्रोफार्मा सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. फिलहाल ED की कार्रवाई जारी है.
डॉ अमर कुमार सिंह के आवास पर भी रेड
अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ को लेकर ईडी की दबिश जारी है. ED की टीम बरियातू इलाके में डॉ अमर कुमार सिंह के आवास पर छापेमारी कर रही है. ईडी के अधिकारी तमाम कागजातों को खंगाल रहे हैं. वहीं विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है.
तीन होटल और रिसॉर्ट में ईडी की छापेमारी
आज सुबह से ही रांची, पाकुड़ और पश्चिम बंगाल में रेड जारी है. राजधानी रांची के बरियातू इलाके के तीन होटल और रिसॉर्ट में ईडी की छापेमारी चल रही है. रांची के बरियातू में स्थित स्काई लाइन, द बाली रिसॉर्ट और MOUNT VIEW RESORT सहित कई जगहों में ईडी की छापेमारी जारी है. तीन अलग-अलग गाड़ियों से अधिकारियों के साथ ईडी की टीम पहुंची है. होटल के रजिस्टर सहित दस्तावेजों को ईडी की टीम खंगाल रही हैं. छापेमारी के दौरान CRPF के जवान मौजूद है.