झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2024 लैंड स्कैम मामले में ईडी की दबिश, अंचल कार्यालय में खंगाल रही कई दस्तावेज
कांके प्रखंड कार्यालय के सीओ, सीआई का मोबाइल जब्त
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: कांके लैंड स्कैम मामले में ईडी की दबिश जारी है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम कांके अंचल कार्यालय में कई दस्तावेज खंगाल रही है. इस दौरान ED ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज को जब्त किया है. इसमें ग्रामीणों के द्वारा 2024 के लोकसभा चुनाव बहिष्कार से सम्बंधित दस्तावेज भी शामिल हैं. ग्रामीणों ने अपने जमीन पर हो रहे अवैध कब्जा को लेकर चुनाव बहिष्कार किया था. मामले में जिला प्रशासन के आश्वाशन के बावजूद जमीन पर अवैध कब्जा का सिलसिला बंद नहीं हो रहा था.
वहीं रजिस्टर 2 में एंट्री के नाम पर भी कई हेरफेर की जानकारी सामने आई है. कार्रवाई के दौरान ED ने कांके प्रखंड कार्यालय के सीओ, सीआई का मोबाइल जब्त कर लिया है. अब इस मामले में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है. भू-माफिया कमलेश और कांके अंचल का गठजोड़ के तार भी खुल रहे हैं. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय और पुलिस के द्वारा मामले की लीपापोती की जा रही थी. कार्रवाई के बाद अब ग्रामीणों को ईडी पर भरोसा है.
कमलेश कुमार का कांके अंचलाधिकारी से काम करवाता है अभिषेक कुमार
संजीव कुमार सिंह भी कमलेश का काम कांके CO के पास करवाता है