आर्यन श्रीवास्तव/न्यूज़11भारत
कोडरमा/डेस्क: आज समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त मेघा भारद्वाज की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में सर्वप्रथम विद्यालयों में अबतक हुए बच्चों के कुल नामांकन, वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्कूल को भेजे गए स्कूल अनुदान राशि के उपयोग, व्यय की स्थिति, वित्तीय वर्ष 2024-25 में विद्यार्थियों को देय छात्रवृत्ति योजना, विद्यार्थियों को साईकिल उपलब्ध कराने, विद्यार्थियों का बैंक खाता और आधार खाता सहित सूची, ई-विद्यावाहिनी में विद्यार्थियों का आधार, बैंक खाता के सत्यापन संबंधित प्रतिवेदन, ई-विद्यावाहिनी अंतर्गत शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन योजना(MDM) के विभिन्न आयामों की समीक्षा की गयी और सभी संबंधितो को अनिवार्य निदेश दिए गए.
इसके उपरांत समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत KGBV, JBAV, SBAV इत्यादि से जुड़ी प्रगति और समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई और संबंधित अधिकारियों द्वारा कमियों को निश्चित समयावधि में दूर करने हेतु निदेशित किया गया. साथ ही उपायुक्त द्वारा छात्र-छात्राओं के बहुआयामी विकास एवं विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया.
बैठक में मुख्य रूप से असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला बाल कल्याण समिति, क्षेत्रः शिक्षा पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.