न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: अगर आप नो पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी करते हैं तो आपको सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि डीजीपी झारखंड के निर्देश पर रांची पुलिस ने स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम बाइक दस्ता का गठन किया है, जो शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने की भूमिका अदा करता नजर आएगा. रांची रेंज के डीआईजी और एसएसपी रांची ने हरी झंडी दिखाकर SQRT का फ्लैग ऑफ किया.
राजधानी रांची में ट्रैफिक एक बड़ी समस्या है. शहर की सड़कों पर गाड़ियां रेगती हुई नजर आती है. हालांकि ट्रैफिक पुलिस के द्वारा व्यवस्थाओं को सुगम बनाने की कोशिश भी लगातार जारी है. लेकिन नो पार्किंग जोन में वाहनों को पार्क किया जाना ट्रैफिक जाम के लिए भी जिम्मेदार है. इसी व्यवस्था को दुरुस्त करने की कोशिश में रांची पुलिस के द्वारा स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम बाइक दस्ते को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस टीम में कुल 10 मोटरसाइकिल हैं, जिसमें 18 पुलिस कर्मियों को प्रति नियुक्त किया गया है. और यह शहर के अलग-अलग इलाकों में परिभ्रमण करते नजर आएंगे और अगर कोई वहां नो पार्किंग जोन में नजर आता है तो उसके विंडस्क्रीन पर एक पर्ची चिपकाई जाएगी और अगर तुरंत वहां से गाड़ी नहीं हटाई जाती है तो फिर चालान भी थमाया जाएगा.
रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे रांची के सबसे व्यस्ततम इलाके जो जाम की समस्या से परेशान रहते है उसमे कांटा टोली लालपुर, हरमू और मेन रोड का इलाका शामिल है इन इलाकों में SQRT की टीम घूम-घूम कर जाम को हटाने और नो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों पर करवाई के साथ साथ यातायात को लेकर लोगो को जागरूक भी किया जायेगा. इसके लिए तीन टीम का गठन किया गया है जिसमे 10 बाइक पर 18 ट्रैफिक के जवान तैनात रहेगी.
और कहा कि पिछले कुछ महीनो में राजधानी की एग्जाम की समस्या से राहत तो मिली है. लेकिन जरूरी है कि समय-समय पर इसी तरह के अभियान के जरिए सड़कों पर निगरानी रखे जा सके, ताकि लंबे समय तक लोगों को जाम की समस्या से मुक्ति मिल सके.