न्यूज़11भारत
रांची/डेस्क: आईएएस निधि द्विवेदी जिन्हें पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग से स्थानांतरित करते हुए पुलिस अधीक्षक, जामताड़ा के पद पर पदस्थापित किया गया था, को विलोपित किया गया है. वह पुलिस अधीक्षक, अपराध अनुसंधान विभाग के पद पर बनी रहेंगी. उनकी जगह आईएएस अधिकारी एहतेशाम वकारिब जो पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पर कार्यरत थे, उन्हें जामताड़ा का नया एसपी बनाया गया है. इसको लेकर गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.