झारखंडPosted at: जुलाई 10, 2024 रांची पहुंची चुनाव आयोग की टीम, पतरातू में निर्वाचन विभाग के पदाधिकारियों के साथ होगी बैठक
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: चुनाव आयोग की एक टीम बुधवार शाम रांची पहुंची. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार, रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा, IG अमोल विनुकांत होमकर ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. चुनाव आयोग के अधिकारी एयरपोर्ट से सीधा पतरातू के लिए रवाना हो गए, जहां पतरातु रिजॉर्ट गेस्ट हाउस में आज शाम निर्वाचन विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक होगी. गुरुवार को चुनाव आयोग के अधिकारी राज्य से सभी जिलों के उपायुक्तों के साथ बैठक करेंगे. इस दौरान झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी.