न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो जिले में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो और 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवंबर 2024 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा. मंगलवार को जिले के सभी 1581 मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों को सेक्टर 08 बी स्थित डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल में बनाए गए डिस्पैच सेंटर से रवाना किया गया.
डिस्पैच सेंटर से हुआ चुनाव सामग्री का वितरण-
डिस्पैच सेंटर पर सुबह से ही मतदान कर्मियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों और माइक्रो ऑब्जर्वर्स का पहुंचना शुरू हो गया था. सभी दलों को ईवीएम-वीवीपैट और अन्य चुनाव सामग्री प्रदान कर कड़ी सुरक्षा के बीच बड़े और छोटे वाहनों से मतदान केंद्रों और ठहराव स्थलों के लिए रवाना किया गया. कुछ दल सीधे मतदान केंद्रों पर पहुंचे, जबकि अन्य रात में ठहराव स्थलों पर विश्राम करेंगे और तड़के सुबह मतदान केंद्रों के लिए प्रस्थान करेंगे.
रवानगी प्रक्रिया पर जिला प्रशासन की नजर-
डिस्पैच सेंटर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज स्वर्गियारी और उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी पूरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे. सामान्य और पुलिस प्रेक्षकों ने भी तैयारियों का जायजा लिया और संतोष व्यक्त किया.
महत्वपूर्ण आंकड़े-
- कुल मतदान केंद्र: 1581 (829 भवनों में स्थित)
- मतदाता संख्या: 15,07,756 (पुरुष: 7,71,757; महिला: 7,35,964; अन्य: 35)
- विशेष मतदान केंद्र: 15 यूनिक, 6 युवा संचालित, 23 महिला संचालित, 37 पर्दानशी केंद्र
मतदान दल-
- गोमिया: 341 केंद्र
- बेरमो: 355 केंद्र
- बोकारो: 588 केंद्र
- चंदनकियारी: 297 केंद्र
सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था-
मतदान प्रक्रिया को सुचारू और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए 25 जोनल मजिस्ट्रेट, 205 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 219 माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. रिजर्व मतदान दल भी सभी प्रखंडों में तैनात किए गए हैं.
अपील-
"20 नवंबर को वोट डालने जरूर जाएं और लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें."