Thursday, Feb 6 2025 | Time 00:40 Hrs(IST)
झारखंड


सिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

सिल्ली में बिजली उपभोक्ताओं ने विद्युत उपकेंद्र पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

अमित दत्ता/न्यूज11 भारत


रांची/डेस्कः- सिल्ली मुरी एवं आसपास क्षेत्रों में लचर विद्युत व्यवस्था के विरोध में रविवार को स्थानीय बिजली उपभोक्ताओं ने सिल्ली रामडेरा स्थित बिजली उपकेंद्र के समीप धरना प्रदर्शन किया. धरना स्थल पर पहुंचे सहायक विद्युत अभियंता बिरसा उरांव व  कनिय विद्युत अभियंता कमलेश कुमार पिंगले को जितेंद्र प्रसाद साव, संजय भगत, मनोज साव, विनय साव, राजेश साहु, प्रकाश अग्रवाल,भरत देव साय, रविंद्र करमाली, त्रिलोकी गोंझू, संजय मंडल, संजिव भगत आदि उपभोक्ताओं ने मुख्यमंत्री सह ऊर्जा मंत्री झारखंड सरकार के नाम 8 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.

  सौंपे गये ज्ञापन पत्र में उपभोक्ताओं ने क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने, कनीय अभियंता का क्षेत्र में उपस्थिति सुनिश्चित करने, लो वोल्टेज की समस्या दुर करने, पुराने जर्जर तारों को बदलने एवं बेतरतीब तारों को दुरुस्त करने, सभी ट्रांसफार्मर पर एवी स्विच लगाने , अधिकारी एवं कर्मचारी को उपभोक्ताओं का शिकायत को गंभीरता के साथ लेने एवं फोन रिसीव करना सुनिश्चित करने, नियमित मिटर रीडिंग करने एवं सिल्ली बजार मेंन रोड पर एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने की मांगें शामिल था. इस दौरान धरने पर बैठे उपभोक्ताओं ने राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव की अध्यक्षता में उपकेंद्र के समीप रोषपूर्ण प्रदर्शन किया और व्यवस्था के विरोध में नारेबाजी की.कार्यक्रम का संचालन भरत देव साय ने किया. धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में सिल्ली मुरी, बंता, पतराहातु, रामपुर, पिस्का समेत आसपास के सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे. उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के पदाधिकारियों व कर्मचारियों पर व्यवस्था में लापरवाही का आरोप लगाया. वक्ताओं ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति से उपभोक्ताओं को काफी परेशानी होती है. जिसमें विद्यार्थी, व्यवसाई, कृषक तथा अन्य लोगों को लचर व्यवस्था का दंश झेलना पड़ रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर ग्रामीण गंभीर है। यदि विभाग 15 दिनों में व्यवस्था में दुरुस्त करने की दिशा में पहल नहीं की तो उपभोक्ता उग्र आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.

मौके पर ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर, रमेश बड़ाइक, निर्मल मंडल, बाबुल चौधरी, सुरेंद्र साव, प्रमोद कुशवाहा, सपन चक्रवर्ती, प्रेमनाथ प्रजापति, संजय दत्ता, राजेश हजाम, संजय प्रसाद, चंद्र मोहन महतो, सूरज गुप्ता, देवाशीष दत्त, विजय केशरी, संजय मंडल, प्रेम कुमार प्रजापति, टिंकू  गुप्ता, शत्रुघ्न गुप्ता, अतुल साव, गुड्डू गोस्वामी, संतोष कोइरी, प्रमोद प्रसाद, चंदन साहू, सुमन मिश्रा, तपन चक्रवर्ती, राजेश प्रामाणिक, चंद्रमोहन महतो, संजय कोइरी, चिंटू साव, सुमन अग्रवाल, बंटी अग्रवाल, बिनोद अग्रवाल, नेहाल अग्रवाल, धनंजय महतो समेत ग्रामीण उपस्थित थे.

 



 
अधिक खबरें
एचईसी के जीएम प्रमोद कुमार बेहरा को किया गया गिरफ्तार, पौने दो करोड़ की ठगी का था आरोप
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 9:59 AM

एचईसी के जीएम प्रमोद कुमार बेहरा को गिरफ्तार किया गया है. धुर्वा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. प्रमोद पर नौकरी और जमीन देने के नाम पर पौने दो करोड़ की ठगी का आरोप था. बता दें कि धुर्वा थाने में दर्ज एफआईआर में प्रमोद बेहरा के साथ-साथ प्रसंजीत पांडा, मोनालिसा बेहरा और प्रतिमा बेहरा का नाम शामिल है. मामले की जांच के बाद पुलिस ने प्रमोद कुमार बेहरा को गिरफ्तार किया है.

14 फरवरी को संभावित दौरे पर रांची आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने सभी पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 9:31 PM

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रस्तावित रांची परिभ्रमण कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. राष्ट्रपति के कार्यक्रम एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. 14 फरवरी को राष्ट्रपति संभावित दौरे पर रांची आएंगी. वह 15 फरवरी को बीआईटी मेसरा में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी.

CUJ के छात्रों का आंदोलन जारी, डीसी सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 8:29 AM

राजधानी रांची के मांडर थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा देखने को मिला. हादसे में एक युवक और युवती की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्र है. हादसे के बाद यूनिवर्सिटी के आक्रोशित छात्रों के द्वारा सड़क जाम किया गया. छात्रों ने डीसी सहित परिवहन विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग की है. आक्रोशित छात्रों ने मांग की है कि मृतकों के परिजनों को मुआवजा और सरकारी नौकरी मिले.

एचईसी के प्रस्तावित मांगों को लेकर सभा का आयोजन, स्थायी सप्लाई मजदूरों को पहुंचने का आह्वान
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 6:49 PM

एचईसी के प्रस्तावित मांगों पर 'वार्ता करो वादा निभाओ' के नारों के साथ स्थायी सप्लाई मजदूरों को पहुंचने का आह्वान के साथ सभा की समाप्ति की गई. एचईसी बचाओ मजदूर जन संघर्ष समिति ने कहा कि प्रबंधन सभी बिंदुओं पर समय रहते वार्ता करें.

बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल हुए CM हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन
फरवरी 05, 2025 | 05 Feb 2025 | 5:36 AM

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन बंगाल ग्लोबल बिजनेस कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी शामिल हुए. सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया में पोस्ट करते हुए कहा कि आज मुझे बंगाल ग्लोबल बिजनेस कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिला है. और निश्चित रूप से मुझे बहुत सारी चीजें यहां समझने को मिलेगी तथा जितने मेहमान यहां देश-विदेश से आये हैं उन सभी के साथ भी मुलाकात करने का मौका मिलेगा.