नीरज कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
गुमला/डेस्क: गुमला के बसिया प्रखंड के सुकुरडा गांव निवासी गणेश सिंह के घर पर बीती शनिवार की रात करीब 1 बजे हाथी ने हमला कर दिया. गणेश सिंह और उसकी गर्भवती पत्नी खुशबू कुमारी आवाज सुनकर जब बाहर निकले तो देखा कि हाथी है, जिसे देखकर वह भागने लगे. खुशबू कुमारी ने बताया कि हाथी ने उनके घर कादरवाजा तोड़ दिया, और घर पर रखें सभी अनाज को खा गया.
हाथी को देख कर डर गए और जान बचाने के चलते खेत की ओर भाग गए. जब दोबारा वह अपने गांव की ओर लौटने लगे तभी रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू होगी और खुशबू कुमारी ने एक बच्ची को जन्म दिया.
गांव वालों की मदद से रात्रि में ही खुशबू कुमारी को बसिया रेफरल अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद कहा कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है. घटनास्थल पर वनपाल लीबुनुस कुल्लू अपने टीम के साथ पहुंचकर हाथी को गांव से खदेड़ दिया.