झारखंडPosted at: अप्रैल 02, 2025 बहरागोड़ा में एक बार फिर हाथी ने किया हमला, एक महिला की मौत
गौरव पाल/न्यूज़11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड के मुटरखाम पंचायत के मुटरखाम गांव के एक महिला को जंगली हाथी सूड में उठाकर पटक दिया.जानकारी के मुताबिक, सुबह पाता चुनने के लिए स्वर्ण रेखा नदी किनारे जालगोरा थान महिला बुधनी सोरेन 42 उम्र पाता चुनने के लिए गया था.उसी समय एक जंगली हाथी ने सूड से उठाकर मार डाला. तत्काल सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और परिवार वाले ने मिलकर सीएचसी बहरागोड़ा ला कर भर्ती कराया. जहां उसे चिकित्सक द्वारा मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस और वन विभाग की टीम ने सीएचसी पहुंचकर घटना की जानकारी ली. महिला की पति गालू सोरेन उनके दो पुत्र एक बेटी की शादी हो गई. बता दे कि, पिछले कुछ दिन पहले बामडल गांव के एक युवक को हाथी ने कुचल दिया था, इस जंगली हाथी की तांडव से बहरागोड़ा प्रखंड के लोगो डरे सहमे हुए हैं.