Wednesday, Aug 6 2025 | Time 02:22 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


हाथियों का आतंक, दो घर तबाह, पूरे गांव में दहशत

हाथियों का आतंक, दो घर तबाह, पूरे गांव में दहशत

न्यूज 11 भारत


बरही/डेस्क:  बरही प्रखंड के भंडारों पंचायत के बेहराबाद गांव में हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया. गांव में अफरातफरी मच गई. हाथियों ने कई घरों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान मसोमात कौशल्या देवी के घर को हुआ. उनके पति स्वर्गीय टिको रविदास थे. हाथियों ने उनका कच्चा मकान पूरी तरह तोड़ दिया. दीवारें गिरा दीं. घर में रखा अनाज और सामान बर्बाद कर दिया. परिवार बेघर हो गया है. आर्थिक नुकसान भी हुआ है.


तेतरिया भंडारों गांव में अर्जुन यादव के घर में भी हाथियों ने तोड़फोड़ की. खिड़की तोड़ दी. घर में रखा अनाज खा गए. घटना के बाद गांव में डर का माहौल है. ग्रामीणों ने रात भर आग जलाकर और छतों पर चढ़कर पहरा दिया. ताकि हाथियों को गांव से बाहर खदेड़ा जा सके.


मुखिया प्रतिनिधि सकलदेव यादव मौके पर पहुंचे. पीड़ित परिवारों से मिले. नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने वन विभाग से तुरंत मुआवजा देने की मांग की. कहा, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए स्थायी समाधान जरूरी है. ग्रामीणों ने भी हाथियों के बढ़ते हमलों पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है. बता दे कि शुक्रवार को भी बरही के विजैया जंगल में हाथियों का झुंड आया था, जिसे बरही वन विभाग की टीम ने कोडरमा जंगल की और भेज दिया था. जिसके बाद फिर कोडरमा के लोगों ने बरही की और हाथियों के झुंड को मोड़ दिया है.


 


अधिक खबरें
शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 3:02 PM

शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग के आईसीयू वार्ड में वर्षों से वेंटिलेटर मशीन उपलब्ध होने के बावजूद आज तक उसे चालू नहीं किया गया. मेडिकल कॉलेज में यह जीवनरक्षक उपकरण बस शोपीस बनकर रह गया है, और आपातकालीन स्थिति में मरीजों को रांची जैसे दूरस्थ अस्पतालों में रेफर किया जाता है.

सिंघरावां मोड़ अंडरपास की ढलाई में आई दरारें, एनएच निर्माण कंपनी की लापरवाही उजागर
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 2:57 PM

चौपारण प्रखंड के सिंघरावां मोड़ स्थित जीटी रोड पर निर्माणाधीन अंडरपास में दरारें पड़ना, राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) निर्माण कंपनी की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर रहा है. ढलाई के कुछ ही दिनों बाद सड़क की सतह पर बड़ी दरारें उभर आना न केवल तकनीकी खामी का संकेत है, बल्कि निर्माण की गुणवत्ता पर भी संदेह पैदा करता है.

हजारीबाग गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ संपन्न, सरदार परमवीर सिंह कालरा बहुमत से हुए विजयी
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 2:44 PM

हजारीबाग स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा परिसर में सोमवार को श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष पद हेतु चुनाव शातिपूर्ण, लोकतांत्रिक एवं पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुआ. इस चुनाव को लेकर समुदाय के भीतर उत्साह और जागरूकता का विशेष माहौल रहा.

हजारीबाग में आवास बोर्ड से 10 योजनाएं चयनित दो करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 2:39 PM

झारखंड राज्य आवास बोर्ड में 10 निविदा का चयन हुआ है. इन 10 योजनाओं पर दो करोड़ से अधिक राशि खर्च होगी. योजनाओं में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में नवनिर्मित फ्लैट के चारों ओर चहारदीवारी निर्माण कार्य, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी ब्लॉक बीके एमआइजी फ्लैट के समीप गार्ड रूम

सिर्फ नाम का है स्कूल, संचालित हो रहा गोदाम और कोचिंग सेंटर, हजारीबाग के आदिम जनजाति प्राथमिक विद्यालय का मामला
अगस्त 05, 2025 | 05 Aug 2025 | 2:30 PM

सिर्फ नाम का है विद्यालय. पढ़ाई ठप. आलू-प्लाज के गोदाम बने हैं कमरे. यह नजारा हर रोज हजारीबाग के दीपूगढ़ा में संचालित आदिम जनजाति प्राथमिक विद्यालय में दिख रहा है. दीपूगढ़ा स्थित उक्त विद्यालय की कक्षाओं आलू-प्याज रखे जा रहे हैं