न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः प्रख्यात अर्थशास्त्री और विनोबा भावे विवि (Vinoba Bhave University) के वीसी रहे डॉ. रमेश शरण का निधन हो गया है उन्होंने कोलकाता के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली. 69 वर्षीय डॉ रमेश शरण लंग्स इंफेक्शन से ग्रसित थे जिसके कारण वे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए उन्हें पहले रांची स्थित मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालांकि तबीयत में सुधार नहीं होने पर बाद में उन्हें एयर एंबुलेंस के जरिए कोलकाता ले जाया गया था जहां बीते दिन देर रात उनका इलाज के दौरान निधन हो गया.
CM हेमंत सोरेन ने जताया दुख
इधर, उनके असमयिक निधन होने पर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Of Jharkhand) ने दुख व्यक्त किया है. साथ ही इसे सीएम ने झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति बताया है उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि 'प्रसिद्ध अर्थशास्त्री डॉ. रमेश शरण के असामयिक निधन झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है साथ ही इस सूचना से मैं व्यक्तिगत रूप से काफी मर्माहत हूं. मरांग बुरु से उनकी आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं.'
विनोबा भावे विवि के कुलपति रहे हैं डॉ. रमेश शरण
आपको बता दें, 69 वर्षीय डॉ. रमेश शरण विनोबा भावे विवि के पूर्व कुलपति रह चुके हैं इधर. उनके निधन की खबर के बाद राज्यभर में शोक की लहर है. साल 2017 में उन्हें विनोबा भावे विवि का कुलपति बनाया गया था. हालांकि इससे पूर्व वे रांची विवि के अर्थशास्त्र विभाग में एचओडी भी रह चुके थे. उन्होंने रांची स्थित संत जॉन्स कॉलेज से पढ़ाई की थी और इसके उपरांत रांची विवि से MA किया था. डॉ. रमेश शरण अपने बैच के टॉपर थे. जब वे कोलकाता IM में PHD के समकक्ष डिग्री ग्रहण कर रहे थे उसी समय उनके पिता का निधन हो गया था इसके बाद वे रांची वापस लौटे और और बतौर लेक्चररशिप ज्वाइन कर ली. वहीं सेवानिवृत्ति (Retirement) के बाद वे इंस्टीच्यूट फॉर ह्यूमन डेवलपमेंट संस्था के डायरेक्टर बने और विनोबा भावे विवि के लोकपाल भी रहे.