प्रमोद कुमार/न्यूज़ 11 भारत
लातेहार/डेस्क: बरवाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के शांतिपूर्ण और सफल आयोजन के उपलक्ष्य में एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में उन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने चुनाव के दौरान उत्कृष्ट कार्य किया. यह आयोजन लातेहार जिले के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज की अध्यक्षता में हुआ, जिन्होंने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया. समारोह में बरवाडीह प्रखंड और अंचल कार्यालय के कर्मचारियों को उनके कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए सम्मानित किया गया. जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, उनमें अखिलेश रंजन, मनोज कुमार, नित्यानंद तिवारी, विकास कुमार पासवान, नवल किशोर प्रसाद, बलराम सिंह, विजय कुमार, अरुण कुमार, लवली कुमारी और भोला पासवान शामिल थे.
प्रखंड विकास पदाधिकारी रेशमा रेखा मिंज ने इस अवसर पर कहा, "बरवाडीह प्रखंड के अंचल कार्यालय के कर्मचारियों ने विधानसभा चुनाव 2024 में बेहतरीन कार्य किया, जिसके परिणामस्वरूप चुनाव शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ. उपायुक्त महोदय के निर्देशानुसार, इन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया, जो उनके समर्पण और मेहनत का प्रतीक है."
सम्मान प्राप्त कर्मचारियों ने इस सम्मान को अपनी सफलता मानते हुए कहा कि यह उनके मनोबल को और ऊंचा करता है. उन्होंने यह भी कहा कि इस सम्मान से प्रेरित होकर वे भविष्य में और अधिक मेहनत और समर्पण के साथ अपने कार्यों को अंजाम देंगे.
यह कार्यक्रम केवल चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने का अवसर नहीं था, बल्कि यह पूरे प्रखंड के लिए एक प्रेरणा का स्रोत भी बन गया. इसने अन्य कर्मचारियों में कार्य के प्रति उत्साह और प्रतिबद्धता का भाव बढ़ाया, जिससे पूरे प्रखंड में कार्य के प्रति नई ऊर्जा का संचार हुआ.