अशिस शास्त्री/न्यूज़11 भारत
सिमडेगा/डेस्क: विधानसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान में लोकतंत्र के महत्व को युवाओं व अन्य वर्ग समझ कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. वहीं बुजुर्ग व विकलांग भी इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. आज सुबह मतदान शुरू होने से पूर्व से तमाम बूथों पर अपने परिवार का सहारा लेकर पहुंचे बुजुर्ग व दिव्यांगों ने अपनी बारी के अनुसार मतदान करते नजर आए. चुनाव में भागीदारी करने वाले इन बुजुर्गों ने कहा कि लोकतंत्र के उत्सव में मेरा भी एक वोट सिमडेगा और झारखंड की तकदीर बदलेगी. आगे कहते है कि बुजुर्गों की जिम्मेदारी युवाओं से अधिक है क्योंकि लोकतंत्र के मजबूती का रास्ता हरेक मतदान से ही निकलता हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए बुजुर्गों ने भी ये कहा कि "लेना है अपना अधिकार चलो बनाए अपनी सरकार."
वहीं बीमार और चलने में असमर्थ मतदाता भी मतदान केन्द्र तक पंहुच मतदान में अपनी भागीदारी निभाई. बुजुर्गों और असमर्थ मतदाताओं की मदद उनके घर वाले या गांव के उत्साही युवा मदद करते नजर आए.