न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय मंत्री सह बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की सरकार ने 5 साल कुछ नहीं किया और चुनाव आते ही धड़ाधड़ घोषणाएं हो रही है. वोट बैंक के लिए भर्ती का नाटक कर रहे हैं. 10- 10 किलोमीटर दौड़वा रहा है ऐसी मौसम में, जो जानलेवा हो रही है इस कारण से 16 नौजवानों ने अपनी जान गंवा दी. यह हादसा नहीं है यह हत्या है.
झारखंड सरकार की हर योजना की घोषणा सिर्फ वोट के लिए है. मुख्यमंत्री यह सोचकर कर रहे हैं कि एक महीना है देना तो कुछ है नहीं, झारखंड की जनता का केवल वोट लेना है. लेकिन झारखंड की जनता समझदार है. मुख्यमंत्री के दाव नहीं चलने वाले. जनता परिवर्तन का मूड बन चुकी है. झारखंड सरकार की भ्रष्टाचार तमाम जनता विरोधी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी 6 परिवर्तन यात्रा निकालकर उनका पोल खोलेंगे. परिवर्तन यात्रा में बीजेपी के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे. झारखंड की जनता को सरकार की खामियां बात कर जागरूक करेंगे.
उन्होंने कहा कि जमशेदपुर में 15 तारीख को प्रधानमंत्री आने वाले हैं वंदे भारत की सौगात देगे, 1 लाख 13 हजार 195 गरीबों को आवास योजना की किस्त भी डालेंगे. झारखंड में गठबंधन की सरकार विनाश की ओर राज्य को ले जा रही है और उस विनाश से बचने के लिए भारतीय जनता पार्टी आगे आई है.