न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: भारतीय सेना द्वारा दीपाटोली सैन्य स्टेशन में एक पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया, जिसमें वीर नारियों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को अनेक सुविधाएं प्रदान की गईं. रैली के तहत निःशुल्क चिकित्सा जाँच, भूमि संबंधी मामलों में सहायता, बैंकिंग एवं पेंशन संबंधी मामलों में सहायता, सीएसडी, आधार कार्ड तथा अन्य सुविधाएं प्रदान की गईं. इस मौके पर बड़ी संख्या में रिटायर्ड आर्मी के परिजन एवं रिटायर्ड आर्मी उपस्थित रहे.
रैली को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, मेजर जनरल परमवीर सिंह डागर, वीएसएम, जनरल ऑफिसर कमांडिंग कॉकरेल डिवीजन ने राष्ट्र के प्रति पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की अमूल्य सेवाओं के लिए उनका आभार व्यक्त किया. देश के लिए उनके बलिदानों की सराहना करते हुए, उन्होंने उन्हें राष्ट्र निर्माण में अपना पूर्ण समर्थन जारी रखने के लिए प्रेरित किया. रैली में वीर नारियों, वरिष्ठ पूर्व सैनिकों एवं विकलांग सैनिकों को सम्मानित किया गया तथा उनके शिकायतों का नियमित संपर्क एवं त्वरित समाधान करने का संकल्प दोहराया गया.
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल ज्ञान भूषण ने अपने मेमोरी को साझा करते हुए कहा कि कई ऐसी यादें हैं जिसे याद करते हुए सुखद अनुभूति होती है. कई बार विदेश में भी जाने का मौका मिला.
वही वहां कैंप में ही कई सहायता केंद्र जो रिटायर्ड आर्मी के द्वारा ही लगाए गए थे. उन्होंने बताया कि उनका समूह चलता है, जिसमें 2000 से अधिक रिटायर्ड आर्मी जुड़े हैं. उनके सहायता केंद्र से पूरे राज्य भर के रिटायर्ड जवान एवं परिजनों को हर संभव मदद पहुंचाते हैं. चाहे वह स्वास्थ्य सुविधाओं की बात हो या फिर जमीन से संबंधित कोई परेशानी हो उनके हर समस्या के समाधान का प्रयास हम सभी करते है.