न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: रांची रेल मंडल (Ranchi railway division) के कुरकुरा-ओड़गा रेलखंड पर विकास कार्य हेतु ट्रैफिक तथा पावर ब्लॉक किया जा रहा है. जिसको लेकर हटिया मेमू एक्सप्रेस 10 जून से 23 जून तक रद्द रहेगी. इसके साथ ही रांची रेल मंडल से होकर परिचालित ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है. वहीं परीक्षा को देखते हुए रांची से पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन भी रेलवे चला रही है.
रांची रेल मंडल से ट्रेन रद्द
बता दें कि हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन (ट्रेन संख्या- 18175/18176) 10, 11, 12, 16, 17, 18, 19 और 23 जून को रद्द रहेगी.
रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन
रेलवे यात्रियों और परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08639/08640 रांची-पटना-रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन की शुरुआत करेगी. इन ट्रेनों में सामान्य श्रेणी के पांच कोच, एसएलआरडी का एक कोच, जनरेटर यान का एक कोच, द्वितीय श्रेणी स्लीपर के चार कोच, वातानुकूलित 3-टियर का एक कोच एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी सह वातानुकूलित 2-टियर का एक संयुक्त कोच समेत कुल 13 कोच होंगे.
जानें ट्रेन का टाइम टेबल
1. बता दें कि 8 जून यानि शनिवार को रांची-पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन (08639) रांची से 14:10 बजे प्रस्थान करेगी.
2. वहीं ट्रेन मूरी 15:20 बजे पहुंचेगी और 15:25 बजे प्रस्थान करेगी.
3. इसके बाद बोकारो स्टील सिटी 16:15 बजे पहुंचेगी और 16:20 बजे प्रस्थान करेगी.
4. गोमो 17:10 बजे पहुंचेगी और 17:15 बजे प्रस्थान करेगी.
5. कोडरमा 18:32 बजे पहुंचेगी और 18:34 बजे प्रस्थान करेगी.
6. गया 20:00 बजे पहुंचेगी और 20:20 बजे प्रस्थान करेगी.
7. वहीं ट्रेन का पटना आगमन 23:00 बजे होगा.