अनंत/न्यूज़11 भारत
बोकारो/डेस्क: बोकारो जिला प्रशासन द्वारा अवैध शराब के निर्माण पर नकेल कसने के अभियान के तहत बुधवार को पेटरवार थाना क्षेत्र के बिलहोरब्डा में उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में 8,000 किलोग्राम जावा महुआ और 450 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त की गई. टीम ने मौके पर शराब बनाने में प्रयुक्त सभी सामग्रियों को नष्ट कर दिया और फरार अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा हैं.
चुनाव के मद्देनजर प्रशासन सतर्क
बोकारो जिला प्रशासन आगामी विधानसभा आम चुनाव 2024 को देखते हुए अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सहायक आयुक्त उत्पाद को लगातार अभियान चलाकर अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि ऐसे अभियान चुनाव तक लगातार जारी रहेंगे ताकि अवैध शराब की आपूर्ति पर रोक लगाई जा सके.
टीम में शामिल अधिकारी:
निरीक्षक उत्पाद सदर-सह-बेरमो क्षेत्र – विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट – सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा – महेश दास थे.