Friday, Oct 18 2024 | Time 14:56 Hrs(IST)
  • IAS संजीव हंस के पटना और दिल्ली के ठिकानों पर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सदर एवं बरही अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा
  • उमाकांत रजक और केदार हाजरा ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ थामा JMM का दामन
  • उमाकांत रजक और केदार हाजरा ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ थामा JMM का दामन
  • हजारीबाग में सेवा अधिकार अधिनियम बना वरदान, म्यूटेशन के मामलों में मिली कामयाबी
  • हजारीबाग में सेवा अधिकार अधिनियम बना वरदान, म्यूटेशन के मामलों में मिली कामयाबी
  • भारत माला प्रोजेक्ट फायरिंग मामला, अमन साहू गैंग के शूटर राहुल दुबे को हाईकोर्ट से जमानत
  • भारत माला प्रोजेक्ट फायरिंग मामला, अमन साहू गैंग के शूटर राहुल दुबे को हाईकोर्ट से जमानत
  • 58 वर्षीय व्यक्ति की मालगाड़ी से कटकर मौत, गांव में शोक का माहौल
  • हजारीबाग में दारू से उत्पाद विभाग के एक अधिकारी की सालाना 3 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध कमाई
  • Breaking: NDA का फॉर्मूला तैयार, देखिए किसे मिली कितनी सीटें
  • कंडेर में सोहराई जतरा आयोजन के लिए 4 नवंबर की तारीख तय, इसके लिए कमेटी का हुआ गठन
  • हजारीबाग में न्यूज पेपर हॉकर से अहले सुबह मोबाइल व पैसे की छिनतई
  • PEC की बैठक के पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की हुई बैठक
  • भाजपा और आजसू की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में होगी शुरू
झारखंड


रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें

रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
मो. इमरान / न्यूज11 भारत

रांची/डेस्कः राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है. वहीं कैमरे में कैद वीडियो में राजधानी रांची के इटकी थाना प्रभारी नजर आ रहे है जो बोलेरो एक ओर लगा कर अवैध बालू का कारोबार करने वाले तस्करों से पैसे ले रहे हैं. वे धड़ल्ले से अवैध बालू ढोने वाले गाड़ियों से वसूली करते है.

 

इन मार्गों से गुजरती है अवैध बालू लदे वाहन 

बता दें, राजधानी रांची के लापुंग के डाड़ी, फतेहपुर, बड़का डंप शासन टोली और महूगांव के नदियों से अवैध ढंग से बालू का उठाव किया जाता है जो कांकरिया के बाद जरिया गांव होते हुए भंडरा कुल्ली होकर तिलकसूती एनएच-23 पहुंचती है. इसके बाद इटकी मोड़ से वाहनों का रूट इटकी थाना होते हुए इटकी स्टेशन से आगे रानिखटंगा उसके बाद रातू थाना के पंडरा गांव होकर हाजी चौक पहुंचती है जहां से विभिन्न स्थानों पर अनलोड किया जाता है. 


 


 

लोकसभा चुनाव के आड़ में राजधानी में अवैध बालू कारोबार का काला खेल धड़ल्ले जे चल रहा है और अवैध ढंग से बालू की कालाबाज़ारी का ये खेल कोई और नहीं बल्कि खुद इटकी थाना प्रभारी करा रहे हैं. जिसके कारण अवैध बालू का ट्रांसपोर्टिंग बेखौफ होकर रात के अंधेरे तो क्या दिन के उजाले में भी थाना के पास से होकर गुजर रहा है. आपको बता दें, इटकी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार और मुंशी अनिल सिंह है जो रात में अवैध कारोबारो से वसूली करते है.

 

रांची DMO की देखरेख में चल रहा पूरा खेल 

अवैध कारोबार से वसूली का यह पूरा खेल रांची DMO मो. अब्बू हुसैन के देखरेख में चल रहा है. वे प्रतिदिन इस तरीके से 10 लाख रुपए की वसूली कर लेते है. खबर यह है कि हर क्षेत्र में उन्होंने 5-5 की संख्या में दलाल बैठा रखा है इतना ही नहीं वे रात में रेड करते है और अवैध कारोबार करने वालों से पैसा लेकर वहां से चलते बनते है. 

  

चौंकाने वाली बात यह है कि जिस हाइवा या ट्रक की एंट्री थाना में नहीं होता है उसे पुलिस बलों से रोकवा कर फाइन के रुप में 20 हजार से 1,00,000 वसूली का आरोप है. प्रत्येक वाहन द्वारा एक ट्रिप में 1000 हजार रुपये लेने का आरोप है. इटकी थाना के पुलिस बलो से बालू लदा 12 चक्का हाइवा को अवैध ढंग से पकड़ा गया और 1 लाख लेकर छोड़ने का आरोप लगाया गया है. इस वाहन का थाना से निकलते हुए वीडियो भी News11 Bharat के कैमरे में कैद हो गई है. आपको बता दें, राजधानी रांची के कई जगहों पर अवैध खनन होता है.

 

सिसई थाना क्षेत्र के ओलमोंडडा नदी से भी अवैध खनन होता है. सिर्फ गुमला ज़िला के नागफेनी से वैध खनन है. लेकिन ओवरलोडिंग अवैध है बालू का रेट बढ़ने का मुख्य कारण वसूली है. जो धड़ल्ले से किया जा रहा है. 



 
अधिक खबरें
अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 2:45 PM

अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने रामशंकर सिंह के नेतृत्व में आज राजभवन में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की. इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से रौतिया जाति को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने के लिए पहल करने का अनुरोध किया.

NTPC ने प्रतिष्ठित एसएचआरएम एचआर एक्सीलेंस अवार्ड्स 2024 में जीते 4 पुरस्कार
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 2:36 PM

सोसाइटी फॉर ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट (SHRM) इंडिया ने 17 अक्टूबर 2024 को नई दिल्ली में एसएचआरएम एचआर एक्सीलेंस अवार्ड्स समारोह का आयोजन किया, जिसमें उन संगठनों को मान्यता दी गई जो लोगों को प्राथमिकता देते हैं, भविष्य-केंद्रित उत्कृष्टता प्रदान करते हैं और मानव पूंजी के व्यवसाय परिणामों में महत्वपूर्ण योगदान को समझते हैं. एनटीपीसी को इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों में पीएसई श्रेणी में 4 पुरस्कार प्राप्त हुए. एनटीपीसी के निदेशक (एचआर) अनिल कुमार जदली और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने एनटीपीसी की ओर से पुरस्कार प्राप्त किए. एनटीपीसी ने पीएसई श्रेणी में अधिकतम 4 पुरस्कार जीते.

IAS संजीव हंस के पटना और दिल्ली के ठिकानों पर ED की रेड, मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 2:35 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कार्रवाई करते हुए आईएएस संजीव हंस के पटना और दिल्ली के ठिकानों पर छापेमारी की है. इससे पहले भी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IAS संजीव हंस से जुड़े लोगों के ठिकानों पर रेड की थी. बताया जा रहा है कि इस बार ईडी आईएएस संजीव हंस और उनके परिवार के लोगों के ठिकानों पर रेड कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार पटना के 2 और दिल्ली के 3 ठिकानों पर ये छापेमारी चल रही है.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सदर एवं बरही अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2024 के नामांकन प्रक्रिया का लिया जायजा
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 2:27 PM

आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को सदर एवं बरही अनुमंडल कार्यालय पंहुचकर आयोजित हो रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने 21- बरही विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, 20- बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी तथा 25- हजारीबाग निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने, सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने, हेल्प डेस्क आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नैंसी सहाय ने शुक्रवार को सदर एवं बरही अनुमंडल कार्यालय पंहुचकर आयोजित हो रहे नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने 21- बरही विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी, 20- बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी तथा 25- हजारीबाग निर्वाची पदाधिकारी को नामांकन प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने, सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखने, हेल्प डेस्क आदि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

उमाकांत रजक और केदार हाजरा ने सैंकड़ों समर्थकों के साथ थामा JMM का दामन
अक्तूबर 18, 2024 | 18 Oct 2024 | 2:21 AM

उमाकांत रजक और केदार हाजरा ने सैकड़ो समर्थकों के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थाम लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व गांडये विधायक कल्पना सोरेन भी मौजूद रहे. हेमंत सोरेन ने केदार हाजरा को झामुमो का पट्टा पहना कर पार्टी में शामिल कराया. इससे पहले आजसू नेता उमाकांत रजक ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया. उमाकांत रजक ने पार्टी अध्यक्ष सुदेश महतो को इस्तीफा से संबंधित पत्र लिखा है. जानकारी के अनुसार, उमाकांत रजक अब चंदनकियारी से झामुमो के उम्मीदवार हो सकते है.