संजय कुमार साहू/न्यूज़11 भारत
बुढ़मू/डेस्क: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू में बुधवार को फेयरवेल सह क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में सेवानिवृत सेलेस्टीना बारला को प्रभारी डॉ. ईशानी और पूर्व प्रभारी डॉ. संतोष सिंह ने उपहार देकर और माला पहनाकर सम्मानित किया और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की. इसके बाद क्रिसमस गेदरिंग का आयोजन हुआ, जिसमें ईशु को याद करते हुए सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी. यह आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के बीच एकता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था.
इस आयोजन का उद्देश्य कर्मचारियों को एक साथ लाना और क्रिसमस के त्योहार को मनाने का अवसर प्रदान करना था. यह आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों के बीच सामाजिक समरसता और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने में सफल रहा. डॉ. संतोष सिंह ने सेलेस्टीना बारला के विदाई समारोह में भावनात्मक शब्दों में कहा, "हम सेवानिवृत होने के बाद भी इस सीएचसी में अपने सहयोगियों के साथ बिताए गए पलों को कभी नहीं भूल सकते. सेलेस्टीना बारला ने अपने कार्यकाल में मेहनत और इमानदारी से काम किया और हम सभी के साथ एक परिवार की तरह रहीं."
प्रभारी डॉ. ईशानी ने कहा आज उनके विदाई में हम सभी स्वास्थ्य कर्मी उनके स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं और उनके योगदान को कभी नहीं भूलेंगे. सेलेस्टीना बारला की विदाई हम सभी के लिए एक भावनात्मक पल है, लेकिन हमें यह जानकर संतुष्टि है कि वे अपने परिवार के साथ खुशी से समय बिताएंगी. मौके पर डॉ. संतोष सिंह पूर्व प्रभारी, डॉ. इसानी प्रभारी, डॉ.,पलवी, डॉ. दीपा, डॉ.अभीषेक, डॉ. संतोष कुमार,डॉ.देवकुमार सिंह,डॉ.श्रृष्टी श्रेया, डॉ. रूपा संध्या,डॉ. स्वाति मुर्मू सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़मू की सभी कर्मी उपस्थित थे.