न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीछे एक महिला एसपीजी कमांडो की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही है. इस तस्वीर को लेकर विभिन्न यूजर्स ने ट्वीट कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, एसपीजी में महिलाओं की उपस्थिति कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी एसपीजी में महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की जाती रही है, और शुरूआती समय में उन्हें एडवांस्ड डेप्लॉयमेंट के लिए तैनात किया जाता था.
आपको बता दें कि पीएम मोदी की सुरक्षा में पहली बार महिला स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) कमांडो की नियुक्ति ने देश में नारी शक्ति का एक नया युग प्रारंभ किया है. इस पर केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात महिला SPG कमांडो की तस्वीर साझा करते हुए उनकी साहस और समर्पण की प्रशंसा की.
उन्होनें अपने पोस्ट में लिखा है कि भारत की शान, नारी शक्ति की पहचान! SPG में ड्यूटी पर तैनात हमारी साहसी महिला सुरक्षा अधिकारी, देश की सेवा और सुरक्षा में नया मानदंड स्थापित कर रही हैं. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में, नारी शक्ति हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है. यह नया भारत है, जहां महिलाएं आत्मनिर्भरता और ताकत की मिसाल बन रही हैं.