झारखंडPosted at: दिसम्बर 20, 2024 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज करेंगी राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ प्री-बजट पर बैठक
झारखंड की टीम भी इस चर्चा में लेंगे भाग
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज राजस्थान के जैसलमेर में राज्यों के वित्त मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण प्री-बजट बैठक करेंगी. इस बैठक में देशभर के वित्त मंत्री और राज्य सरकार के प्रमुख अधिकारी, आगामी बजट पर अपनी राय और सुझाव रखेंगे, जो अगले वित्तीय वर्ष के लिए केंद्रीय बजट के ढांचे को आकार देंगे.
इस बीच झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर और वित्त विभाग के प्रधान सचिव प्रशांत कुमार भी इस चर्चा में भाग लेंगे. राज्य की टीम इस बैठक में अपनी विशेष बातों को उठाने की तैयारी में है, जिसमें 1.36 लाख करोड़ रुपये के बकाया भुगतान की मांग प्रमुख हैं. इसके अलावा, प्री-बजट चर्चा के साथ ही जीएसटी काउंसिल की बैठक भी आयोजित की जाएगी.