न्यूज़ 11 भारत
रांची/डेस्क: तुपुदाना थाना क्षेत्र के स्वर्णरेखा नदी के पास स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान और एक फाइनेंस कंपनी में आज सुबह भीषण आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि पल भर में लाखों रुपए का सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया.आज सुबह शुरू हुई आग की पहली लपटें इलेक्ट्रॉनिक दुकान से शुरू हुईं और तेजी से बगल में स्थित फाइनेंस कंपनी के कार्यालय तक पहुंच गईं. आग की लपटों ने फाइनेंस कंपनी को भी पूरी तरह से नष्ट कर दिया.
वही स्थानीय लोगों ने आग को देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत अग्निशामक दल को बुलाया, जिन्होंने घंटेभर की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक दोनों स्थानों की सामग्री पूरी तरह से जल चुकी थी.
बता दे इलेक्ट्रॉनिक और फाइनेंस कंपनी के संचालकों ने लाखों की क्षति की जानकारी दी है और आग लगने के कारणों की जांच जारी है, लेकिन पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है.