बिहारPosted at: अप्रैल 23, 2025 सरसों फसल तैयारी कराने के विवाद में दो गुटों के बीच फायरिंग और मारपीट, दो लोग घायल
अनिश कुमार/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: खगड़िया के मुफ्फसिल थाना इलाके के रहीमपुर नया टोला में आज सरसों फसल पर अपना दावा करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और फायरिंग हुई है. जिसमें दो लोग घायल हुए हैं. तीसरे युवक गोली लगने से घायल हो गया. घायलों को परिजनों ने आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां गोली लगने से घायल हुए मनीष कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया हैं. जबकि मारपीट में घायल हुए छोटू कुमार का सदर अस्पताल में इलाज जारी हैं. घायलों में एक-एक दोनों पक्षों से हैं. जख्मी मनीष के परिजनों ने बताया कि खेत में सरसों का फसल कटकर पिछले दो महीना से रखा हुआ था. दोनों पक्ष फसल पर दावा कर रहा था.
मामला जनता दरबार में भी गया लेकिन विवाद नहीं सुलझाया गया. आज एक पक्ष सरसों फसल का दोनी करा रहा था. जिसका विरोध करने में फायरिंग हुई. हालांकि सदर SDPO -1 ने कहा कि मामले की जांच की जा रही हैं. घटना में दो लोग घायल हुए हैं.