कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क: चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन पर सोमवार करीब 12:30 बजे बाइक सवार दो सवार युवक फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया. हालांकि इस घटना में अभी तक हताहत की सूचना नहीं है. इस घटना के बाद जहां मौके पर मौजूद लोगों, रेलवे कर्मियों तथा ठेका कंपनी कर्मियों में दहशत का माहौल है, वहीं रेलवे सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस के लिए नई परेशानी खड़ी कर दी है. घटना की जानकारी आरपीएफ, जीआरपी तथा स्थानीय थाना पुलिस को दी गई. घटना के बाद तीनों पुलिस बल अपने स्तर से जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि चंद्रपुरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म को हाईट करने का काम एस के इंटरप्राइजेज द्वारा किया जा रहा है. इस बीच युवकों ने कार्यस्थल पर टारगेट कर फायरिंग की. फायरिंग के बाद पिस्तौल लहराते हुए मोटरसाइकिल स्टार्ट कर चलते बने. घटना के समय प्लेटफार्म नंबर 2 तथा 3 पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे. रेलवे के प्लेटफार्म पर ढलाई का काम चल रहा था. अपराधियों द्वारा अचानक की गई गोलीबारी के बाद काम कर रहे मजदूर इधर-उधर भागने लगे. स्थानीय राजकीय रेल थाना को दी गई तथा आरपीएफ और लोकल थाना को भी इसकी जानकारी दी गई.
आपसी रंजिश हो सकता है गोलीबारी का कारण-
सूत्रों की मानें तो ठेकेदार के आपसी रंजिश के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि इस गोलीकांड के पीछे की वजह क्या है. घटना के बाद पुलिस रेल परिसर तथा अन्य जगहों पर सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अपराधियों तक पहुंचने के लिए जांच में जुट गई है.