झारखंड » रांचीPosted at: फरवरी 21, 2025 रांची के इटकी थाना क्षेत्र में हुई फायरिंग, एक युवक की मौत
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं. और दिन ब दिन अपराधियों का आंतक बढ़ते जा रहा हैं. एक बार फिर से रांची में दिन-दहाड़े फायरिंग की घटना सामने आई हैं. घटना इटकी थाना क्षेत्र का है, जहां दिन-दहाड़े फायरिंग की घटना हुई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई हैं. गोली लगने की वजह से घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. मामले में इटकी थाना प्रभारी ने कारवाई करते हुए फायरिंग की घटना में शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया हैं. बता दें कि मृतक कैटरिंग का काम किया करता था. फिलहाल, हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. इस मामले की जांच में पुलिस कर रहीं हैं.