न्यूज़11 भारत
बगोदर/डेस्क: अंबेडकर जागृति विकास मंच की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को बगोदर स्टेडियम में आयोजित की गई. बैठक में संगठन को मजबूत और व्यवस्थित करने के उद्देश्य से नई कमिटी का गठन सर्वसम्मति से किया गया. बैठक की अध्यक्षता संयोजक महेंद्र रमन ने की, जिसमें मंच के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. बैठक में रामचंद्र यादव को मंच का अध्यक्ष चुना गया, जबकि प्रदीप राम को उपाध्यक्ष और संतोष रविदास को सचिव का दायित्व सौंपा गया. इसके अलावा महादेव रविदास को उप सचिव, भीखी राम पासवान को प्रवक्ता और गणेश रविदास को मीडिया प्रभारी बनाया गया. संतोष रविदास को संगठन मंत्री और गांगो रविदास को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
संगठन को और अधिक व्यवस्थित रूप देने के लिए दिनेश्वर दास, शिवलाल बौध, और संजय रवि को संयुक्त सचिव के रूप में चुना गया. इनके साथ-साथ कई अन्य कार्यकारिणी सदस्यों का भी चयन किया गया, जो मंच की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करेंगे.
संयोजक महेंद्र रमन ने कही महत्वपूर्ण बातें-
मंच के संयोजक महेंद्र रमन ने इस मौके पर कहा कि अंबेडकर जागृति विकास मंच समाज के वंचित और पिछड़े वर्ग के अधिकारों और उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा, "नई कमिटी के गठन से मंच को और अधिक ऊर्जा और दिशा मिलेगी. सभी पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते हुए बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने के लिए काम करेंगे."
बैठक के दौरान संगठन के सदस्यों ने सामाजिक एकता, शिक्षा, और अधिकारों के लिए मंच को मजबूत बनाने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंच के सदस्य उपस्थित थे. बैठक का समापन सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाओं और आगामी योजनाओं के लिए उत्साह के साथ किया गया.