झारखंडPosted at: अप्रैल 21, 2025 कोडरमा से कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह का निधन, राजेश ठाकुर ने दी श्रद्धांजलि
न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: कोडरमा से कांग्रेस के पूर्व सांसद तिलकधारी सिंह का निधन हो गया है. उनके निधन को लेकर झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने दुख जताया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते कहा कि झारखंड कांग्रेस के भीष्म पितामह एवं कोडरमा के पूर्व सांसद हम सभी के अभिभावक आदरणीय श्री तिलकधारी प्रसाद सिंह जी के निधन से मन दुखी है. सौम्य, शालीन, सहज, सरल व्यक्तित्व के धनी आदरणीय श्री तिलकधारी बाबू की कमी हम सभी को सदैव खलेगी. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान दें एवं उनके परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें. शत् शत् नमन. अश्रुपूरित श्रद्धांजलि.