राज हल्दार/न्यूज़11 भारत
खूंटी/डेस्क: खूंटी जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच ठंड से राहत दिलाने के लिए खूंटी महिला थाना के पूर्व प्रभारी दुलारमनी टुड्डू ने सपरिवार खूंटी आकर कंबल वितरण किया. दुलारमनी टुड्डू ने खूंटी के दुकानों में काम करने वाली मजदूर तथा दादुल घाट आदि जगहों में जाकर जरूरतमंद वृद्धाओं के बीच कंबल वितरण किया.
इस दौरान वृद्धजनों ने पूर्व थाना प्रभारी की इस सेवा कार्य से काफी खुश दिखी. वृद्धजनों के पास कनकनी ठंड में चादर मात्र था जो जमीन में नींद लेकर रात बिताती हैं. वहीं उन्होंने खुश होकर दुलारमनी टुड्डू को आशिर्वाद दी.
बता दें कि दुलारमनी टुड्ड आवश्यकता अनुसार गरीब व जरूरतमंद लोगों को सहयोग करती रहती है. वहीं उनके पति राजेश सोरेन भी उनका ऐसे कार्य में सहयोग करते हैं. श्रीमती टुड्डू ने कहा कि ऐसे कार्य करने में संतुष्टि मिलती है और मन को शांति मिलती है. ऐसे कार्य भविष्य में जैसा भी आगे भी कार्य करते रहेंगे.